Site icon Monday Morning News Network

युवा उड़ान ने मजदूरो के बच्चो के लिए खोली निशुल्क शिक्षा केंद्र का

कार्यक्रम के दौरान युवा उड़ान के पदाधिकारी

रानीगंज -सामाजिक संस्था युवा उड़ान द्वारा गुरुवार को पंजाबी मोड़ के छह-सात नंबर कॉलोनी में जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा केंद्र खोला गया। जिसका उद्घाटन भारत स्तर के कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट प्राप्त छात्रा नंदनी चटर्जी,रानीगंज के युवा उद्योगपति पवन बाजोरिया, महर्षि संतसेवी आश्रम के स्वामी विद्यानंद जी महाराज ने किया। इस दौरान निःशुल्क शिक्षा केंद्र में 30 बच्चों ने दाखिला लिया गया है।

संस्था के प्रमुख दिनेश सोनी ने बताया कि दैनिक मजदूर वर्ग के लोगों के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, कई बच्चे स्कूल ही नहीं जा पाते है, उन बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए निःशुल्क शिक्षा केंद्र की शुरूआत की गई है। भविष्य में प्रत्येक पाड़ा व मोहल्लों में ऐसे केंद्र खोले जाएँगे एवं दैनिक मजदूरों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में हम लोग महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मुख्य अतिथि नंदिनी चटर्जी ने बताया कि गरीबों की सुध लेने वाला इस दुनिया में काफी कम लोग हैं। युवा उड़ान संस्था के सदस्य इस क्षेत्र में गरीब लोगों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में जो संकल्प लिए हैं उसमें और भी सामाजिक संस्था के लोगों को सहयोग करना चाहिए। ऐसे कार्य में अवश्य जुड़ने की आवश्यकता है।

इस मौके पर स्वामी विद्यानंद जी ने बताया कि गरीब मजदूरों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना बहुत बड़ी मानवता की सेवा है। संस्था के सदस्यों को इसमें काफी सफलता मिले इसकी कामना मैं करता हूँ। युवा उद्योगपति पवन बाजोरिया ने कहा कि युवा उड़ान संस्था के सदस्य कई प्रकार के सामाजिक कार्य कर रहे हैं गरीब मजदूरों के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना एवं बच्चों को निःशुल्क शिक्षा केंद्र में शिक्षा प्रदान करना काफी सराहनीय कार्य है। आर्थिक रूप से इस कार्य में कोई जरूरत हो तो मैं हमेशा इस कार्य में सहयोग देने को तैयार हूँ। संस्था के सागर राय, पंकज केसरी इस दौरान उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 2nd, 2018 by Raniganj correspondent