Site icon Monday Morning News Network

विश्व पर्यावरण दिवस पर सालानपुर थाना ने मैथन डैम क्षेत्र में आम लोगों के सहयोग से फलदार पौधों का बगीचा लगाया

सालानपुर विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को सालानपुर थाना द्वारा कल्याणेश्वरी फांड़ी की सहयोग से मैथन डैम जंगल रोड स्थित पर्यावरण की रक्षा हेतु अनूठी  पहल करते हुए 50 से भी अधिक फलदार पौधों का बगीचा लगाया गया ।

पुलिस द्वारा लगाया गया इस पुलिस बगान में पौधा लगाने के लिए 10 वर्ष से 85 वर्ष की आयु की लोगों को अलग-अलग क्षेत्र से बुलाकर तथा पुलिस द्वारा सभी को साड़ी और धोती की नयी परिधान भेंट कर उनसे पौधा लगाया लगवाया गया ।

आयोजन में बतौर अतिथि जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, एसीपी(वेस्ट) संतोब्रोतो चंद, सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली,कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम ,डॉ, अमरेश माज़ी एवं विशिष्ट पत्रकार अभय मंडल ने इस दौरान संयुक्त रूप से सभी पौधा लगाने वालों को पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मानित किया ।

मौके पर उपस्थित सालानपुर थाना प्रभारी ने कहा समाज के आम लोगों एवं छोटे से लेकर बड़े को एकत्रित कर पौधा रोपण करने से आम लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और भी परबल होगी, उन्होंने कहा कि पौधों को कतारबद्ध गोलाकार आकार में लगाया गया है, जिससे ओजोन परत की ब्लैक हॉल को परिभाषित किया गया है । जिस ब्लैक हॉल को पर्यावरण संरक्षण से ही ठीक करना संभव है ।

पौधा रोपण और पर्यावरण संरक्षण को देश भर में एक सामाजिक उत्सव के रूप में मानना चाहिये, उन्होंने मौके पर उपस्थित कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास को उक्त पुलिस बगान को संरक्षण करने का निर्देश दिया, पुलिस द्वारा तत्काल पौधों की रक्षा के लिए बगान को घेराबंदी कर दी गई है ।


मौके पर एसआई राजीव भट्टाचार्य, एएसआई मिथुन चटर्जी, एएसआई सौमेंद्र्नाथ दे, समिति सदस्य पम्पा घोष, बबलू, घासी, कंचन लाहा, समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: जून 5th, 2020 by Guljar Khan