Site icon Monday Morning News Network

ग्रामीणों लोगों को भी मिलेगी शहरी सुविधाएं – तापस बनर्जी

एडीडीए की परियोजना सौंदर्यकरण एवं वाटर सेविंग कार्यक्रम के तहत अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी ने लगभग 30 लाख के परियोजना का उद्घाटन करते हुये कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार योजनाबद्ध तरीके से गाँव से लेकर शहरों तक विकास मूलक कार्य कर रही है,

आज इस ऐतिहासिक पंडित पोखर शिव मंदिर एवं इस स्थल का सौंदर्यकरण का काम हम लोगों ने आज से शुरू की है, इसका मुख्य उद्देश्य है कि इस अंचल के लोगों को भी वह लाभ मिले जो बड़े महानगरों के लोगों को भी मिलती है। रास्ता-घाट, बिजली-पानी की तमाम योजनाओं को एक के बाद एक हम लोग क्रियान्वित कर रहे हैं।

चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि रानीगंज की जाम की समस्या एक विकराल समस्या के रूप में देखा गया, हम लोगों ने प्रयास किया और प्रयास करते जा रहे हैं कि यहाँ की जाम की समस्या से कैसे लोगों को निजात मिले। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से रानीगंज के प्रमुख मार्ग एनएसबी रोड को चौड़ीकरण की जा रही है और पुलिस प्रशासन को यह कहा गया है

कि इस शहर में दिन के वक्त बाहरी वाहन प्रवेश ना करें और बायपास का इस्तेमाल करें। पूर्व विधायक सोहराब अली ने रानीगंज क्षेत्र में हो रही विकास मूलक कार्य का विवरण देते हुए कहा कि यह शहर काफी सुंदर शहर है और पंडित पोखर जिसकी सौंदर्यीकरण की जा रही है इस शहर के मध्य में होने की वजह से दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक तमाम तरह के पूजन कार्य तालाब में की जाती है। इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगी। इस मौके पर चेयरमैन संगीता शारदा, एमआईसी दीवेदु भगत,समाज सेविका अनुराधा मालिया उपस्थित थी।

Last updated: जनवरी 5th, 2019 by Raniganj correspondent