पांडेश्वर , खुट्टाडीह कोलियरी समेत पूरे कोयलाञ्चल आसपास में गणेश उत्सव का धूम देखने को मिल रही है ।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर पांडेश्वर के डालूरबांध स्टेडियम के युवा कमिटी के संजय नोनिया समेत युवकों द्वारा पाँचवी वर्ष गणेश जी की प्रतिमा रखकर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है ।
पांडेश्वर के नीचे पड़ा में भी गणेश उत्सव का शुभारंभ सत्यानंद जी महाराज और टीएमसी के प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने किया ।
कहीं-कहीं पूजा आयोजको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है ।
Last updated: सितम्बर 3rd, 2019 by