Site icon Monday Morning News Network

जामुड़िया में गांजा तस्करी का हुआ भंडाफोड़, 2 क्विंटल गांजा बरामद, अंडाल थाना क्षेत्र में भी इसी तरह के अभियान की जरूरत है 

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस  द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए जामुड़िया थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों किलो गांजा बरामद किया गया । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एक विशाल टीम द्वारा जामुड़िया के बड़तला इलाके में स्थित अनिल सिंह के ठिकाने पर छापा मारा गया एवं इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में गांजा बरामद हुई। इसके ऊपरांत एक अन्य इलाके से भी एक नवनिर्मित भवन से कई क्विंटल गांजा बरामद किया गया। इस दौरान चार व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया है।

इस संदर्भ में एडीसीपी सायक दास ने बताया कि छापेमारी में तकरीबन 2 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है।  इसके अलावा पैसे भी बरामद किए गए है। जिसकी अभी तक गिनती नहीं हो पाई है।  इस मामले में अबतक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि, इस पूरे मामले में किसी बड़े गिरोह की शामिल होने की आशंका है जिसकी पड़ताल चल रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह अभियान डीजी एवं स्थानीय थाना द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया एवं अब तक इनके सिर्फ एक गोदाम की जानकारी प्राप्त हुई है इनका कोई और गोदाम है या नहीं इसकी जाँच चल रही है।

अंडाल थाना क्षेत्र में भी इसी तरह के अभियान की जरूरत है

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के अंतर्गत ही अंडाल थाना क्षेत्र भी आता है और यहाँ भी बड़े पैमाने पर और खुले आम गाँजा बेचा जाता है । अंडाल के उत्तर बाजार, थाना रोड , 12 नंबर कालोनी , दक्षिण बाजार , रामप्रसादपुर , अंडाल मोड़ सहित कई जगह दुकानों में गाँजा बिकता है । गाँजा के अलावा और भी कई प्रकार के ड्रग्स बिकने शुरू हो गए हैं जो इलाके के किशोरों को अपने चपेट में ले रहे हैं ।

इन छोटे-छोटे  गाँजा विक्रेताओं को गाँजा सप्लाई कौन करता है इसकी छानबीन जरूरी है । बिना सप्लाई चेन को तोड़े गाँजा बिक्री पर रोक लगाना नामुमकिन है ।

Last updated: जुलाई 19th, 2020 by News-Desk Asansol