धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान के आवास में पुलिस का कुर्की जब्ती की करवाई की जा रही है.इस करवाई में पूरे जिले से पुलिस बल को लगाया गया है.प्रिंस का खास शूटर वासेपुर निवासी अफरीदी सहित पुलिस ने तीन आरोपितों को शनिवार को ही जेल भेज दिया है। इसमें अफरीदी के अलावा वासेपुर का फैजल और तारिक शामिल है। अफरीदी और तारिक की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी। इन दोनों मार्डन टायर दुकान के बाहर फायरिंग, कपड़ा व्यवसायी सलीम और डबलू को गोली मारने में शूटर की भुमिका निभाई थी। इसके अलावा नन्हें अंसारी हत्याकांड में भी इनकी अहम भुमिका थी ज्ञात हो की प्रिंस खान के द्वारा ही सूबे के पुलिस कप्तान को चैलेंज किया गया था कि पकड़ सको तो मुझे पकड़ कर दिखाओ जो की सोशल मीडिया पे खूब वायरल हुआ था समाचार लिखें जाने तक अभी भी कुर्की जब्ती की कार्रवाई जारी थी।
Last updated: मई 29th, 2022 by