Site icon Monday Morning News Network

साहिबगंज जिले में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक गंगा उत्सव 2020 का होगा आयोजन

जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि साहिबगंज जिले में 2 नवंबर से 4 नवंबर तक गंगा उत्सव 2020 का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि “गंगा बचाओ तथा गंगा को स्वच्छ” रखने की दिशा में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने और गंगा को बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा।

गंगा उत्सव के दौरान स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों द्वारा गंगा की स्वच्छता और गंगा बचाओ से संबंधित स्लोगन लेखन, कविता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गंगा आरती, पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता, नृत्य एवं संगीत आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। सांस्कृतिक, निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन इत्यदि कार्यक्रम डी0आर0डी0ए स्थित सिधु कान्हू सभागार में आयोजित किया जाएगा।

वहीं गंगा आरती 2 नवंबर की संध्या 6 बजे से बिजली घाट साहिबगंज में तथा 4 नवंबर की संध्या 6 बजे से सिंघी दालान राजमहल में आयोजित किया जाएगा।

साथ ही वन प्रमंडल पदाधिकारी पालीवाल ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गंगा घाट पर गंगा आरती एवं अन्य कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें। साथ ही मास्क लगाएं और स्वयं तथा दूसरों को सुरक्षित रखें।

कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है :–

• 02.11.2020 को शकुंतला सहायक घाट साहिबगंज पर गंगा चौपाल, श्रमदान, एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम पूर्वाहन 7:00 बजे से लेकर पूर्वाहन 8:30 बजे तक किया जाएगा।
•अपराहन 12:00 बजे से 12:30 बजे तक सिद्धू कान्हू सभागार में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता, अपराह्न 3:00 से 4:30 तक वाद विवाद प्रतियोगिता, 4:30 से 5:30 बजे तक पेंटिंग प्रतियोगिता एवं शाम के 6:00 बजे से 7:00 बजे तक बिजली घाट साहिबगंज में गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।

• 03.11.2020 को पूर्वाह्न 7:00 बजे से 8:30 बजे तक सुभाष चौक से बिजली घाट तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक बिजली घाट पर जलीय जीव संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता पर वाद विवाद अनुभव पर परिचर्चा की जाएगी।

•अपराह्न 12:30 बजे से 2:00 बजे तक बिजली घाट साहिबगंज पर रंगोली प्रतियोगिता एवं अपराह्न 3:00 बजे से 4:30 बजे तक स्लोगन एवं कविता लेखन कार्यक्रम सिद्धू कान्हू सभागार साहिबगंज में आयोजित की जाएगी।

• 04.11.2020 को अपराह्न 7 से 8.30 तक सिंधी दलान राज महल में श्रमदान प्रभात फेरी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

•पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक सिद्धू कान्हू स्थित सभागार में, गंगा स्वच्छता पर मॉडल निर्माण कार्यक्रम अपराह्न 03:00 बजे से 04.30 बजे तक सिद्धू कान्हू सभागार में, आदिवासी एवं स्थानीय नृत्य कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 4:30 बजे से 5:30 बजे तक सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह एवं शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक बिजली घाट साहिबगंज एवं सिंधी दलान राजमहल में गंगा आरती के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा।

Last updated: अक्टूबर 30th, 2020 by Sanjeev Kumar Gandhi