Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज की समाज सेवी संस्था गंधर्व कला संगम ने कीशहर को सुंदरीकरण करने की मांग

रानीगंज । रानीगंज की समाज सेवी संस्था गंधर्व कला संगम की तरफ से आगामी 15 जुलाई से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसके लिए आज गंधर्व कला संगम की संस्थापिका शाश्वती चटर्जी रानीगंज बोरो 2 के प्रशासक पूर्ण शशि राय से मिलने पहुँची। शाश्वती चटर्जी ने प्रशासक पूर्ण शशि राय से रानीगंज शहर के सौंदर्यकरण के लिए खाली जगहों की मांग की जहाँ पेड़ लगाया जा सके। ऐसे भी बारिश का मौसम चल रहा है इस मौसम में वृक्षारोपण करना बिल्कुल सही समय है, बारिश की वजह से पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाती है जिससे जल्दी बड़ा हो जाता है और मेहनत भी कम रहती है।

Last updated: जुलाई 13th, 2021 by Raniganj correspondent