Site icon Monday Morning News Network

डेंगू-मलेरिया आदि बीमारियों के रोकथाम को लेकर निगम हुआ सक्रिय

शिविर में उपस्थित कर्मीगण

डेगु, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं फायलेरिया पर रोकथाम के मकसद से सोष्टिगोरिया स्थित पब्लिक लाइब्रेरी में स्वस्थ विभाग और सफाई कर्मीयों के संग एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस विषय में जानकारी देते हुये नगर निगम के सचिव प्रलय कुमार सरकार ने बताया कि लोगों को रोगो से मुक्त करने के लिये स्वस्थ विभाग के कर्मी घर-घर जा कर लोगों को जानकारी देंगे और जागरूक करेंगे. इस दौरान कर्मियों द्वारा लोगों को बताया जायेगा कि घर के आस-पास जल जमाव होने ना होने दे, क्योंकि जल जमाव के कारण डेगु के लारवा पनपते है.

जिससे डेगु मच्छर होते है. इसके साथ ही ऐसे जगहो पर बिलिचिंग पाउडर और लारवा को मारने वाले तेल का छिड़काव करे, सफाई कर्मी सभी इलाकों में अच्छी तरह से साफ़-सफाई करे. नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) देब्येंदु भगत ने कहा कि क्लीन आसनसोल एवं ग्रीन आसनसोल के तहत सभी वार्ड पार्षद को अपने-अपने इलाकों में सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा एवं इसके लिये स्कूल के बच्चों को लेकर सभी स्कूल एवं इलाकों में कैंप लगाकर लोगों को सफाई के प्रती जागरूक करना होगा. प्रत्येक पूजा पंडाल में स्वास्थ्य के जागरुकता को लेकर आसनसोल नगर निगम के द्वारा कैंप की जाएगी. मौके पर रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारदा, बबीता दास, एसपी.कोनार, पार्षद सुचेता पॉल, डाँ.मनोज शर्मा,डॉ.बुलबुल आदि उपस्थित थे.

Last updated: अक्टूबर 6th, 2018 by Raniganj correspondent