Site icon Monday Morning News Network

गैस टेंकर लिक होने से स्थानित लोगो में हडकंप

लीकेज बंद करता चालक

नियामतपुर -सलानपुर थाना अंतर्गत मेलाकोला स्थित राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 2 पर एलपी गैस से भरी टैंकर लीकेज होने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गई। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह तकरीबन 10 बजे एक एलपी गैस से भरी टैंकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर आसनसोल की ओर से झारखंड के धनबाद की ओर जा रही थी जहाँ सलानपुर के मेला कोला के समीप जाने के क्रम में टैंकर के चालक को गैस लीकेज होने का अभास हुआ, चालक ने तुरंत अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। गैस लीकेज की महक से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर भारी संख्या में सलानपुर पुलिस एवं चौरंगी पुलिस मौके पर पहुँची। जहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के एक तरफ के रास्ते को बंद कर दिया गया। इस दौरान चालक एमसिल, चुना एवं गुड़ का मिश्रण कर टैंकर की छेद को बंद करने की प्रयास में जुट गया। तब तक दमकल विभाग की एक गाड़ी भी मौके पर पहुँच चुकी थी। इस दौरान ड्राइवर सहित पूरी टीम द्वारा काफी मसक्कत के बावजूद वो छेद बन्द नहीं हुआ। उसी दौरान आसनसोल की ओर एक एचपी गैस टैंकर की गाड़ी जा रही थी। जहाँ पुलिस प्रशासन ने उस गाड़ी को रोक उसके ड्राइवर से गैस लीकेज को बंद करने की सहायता मांगी। जहाँ एचपी गैस टैंकर के ड्राइवर वीरेंद्र यादव ने बहुत ही आसानी से लीकेज हुए छेद में एक लकड़ी की गुजजी ठोककर उसमे गुड़, चुना और एमसिल का मिश्रण चिपका कर उस छेद को बंद कर दिया। जिसे देख चौरंगी फांड़ी प्रभारी मोइनुल हक खुश होकर उन्हें दो हजार रुपए नगद इनाम देकर सम्मानित किया। जिसके बाद एलपी गैस टैंकर की गाड़ी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

Last updated: अप्रैल 22nd, 2018 by News Desk