Site icon Monday Morning News Network

बुद बुद में प्रशासन द्वारा सैनिटाइजेशन या कीटनाशक स्प्रे नहीं होने से लोगों में रोष

पूर्व बर्द्धमान जिले के बुद बुद थाना अंतर्गत बुद बुद सिंडिकेट के समीप एक ओर  जहाँ कचरे के ढेर होने से संक्रमण होने की आशंका बनी हुई है वहीं दूसरी ओर बुद बुद बाजार में सैनिटाइजेशन या कीटनाशक स्प्रे नहीं किए जाने से स्थानीय लोगों में घोर आक्रोश प्रशासन और ग्रामपंचायत के खिलाफ नजर आ रहा है।

कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए दुर्गापुर आसनसोल तथा अन्य बड़े शहरों में नगर निगम या प्रशासन की ओर से सैनिटाइजेशन या कीटनाशक स्प्रे जगह-जगह किया जा रहा है, लेकिन बुद बुद ग्राम पंचायत क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन या कीटनाशक स्प्रे नहीं होने के कारण लोगों में पंचायत के खिलाफ रोष व्याप्त है ।

बताया जाता है कि गलसी  एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत 9 ग्राम पंचायत इलाकों में अब तक सैनिटाइजेशन या कीटनाशक स्प्रे का काम शुरू नहीं किए जाने से लोगों में एक और जहाँ कोरोनावायरस को लेकर आतंक और भय का माहौल है। वहीं दूसरी ओर लोगों में प्रशासन और ग्रामपंचायत के खिलाफ घोर नाराजगी भी देखी जा रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बुद बुद बाजार में प्रतिदिन लोगों की भीड़ अभी भी बनी हुई है। सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से कोई पालन नहीं कर रहा है ।किराना दुकानों तथा सब्जी बाजार में लोग भीड़ लगाकर खरीदारी कर रहे हैं , बावजूद इसके उक्त शहर के विभिन्न इलाकों में सैनिटाइजेशन या कीटनाशक स्प्रे नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों में भय का माहौल है। बाजार में साधारण लोगों का बेवजह आना-जाना लगा रहता है, फिर भी बुद बुद थाना मूक दर्शक बनी हुई है।

(संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता)

Last updated: अप्रैल 6th, 2020 by News Desk Monday Morning