Site icon Monday Morning News Network

बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से चाय पर चर्चा कर बनाई गई आगे की रणनीति, बच्चों में बाँटे गए कॉपी कलम

रानीगंज। बीजेपी की ओर से बरदही में चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को पुस्तक कॉपी कलम प्रदान की गई। सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी रानीगंज के पूर्व विधायक प्रार्थी मनीष शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत हम लोग पारा मोहल्लों में जाकर बीजेपी के कार्यक्रम को लोगों तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि जग जाहिर हो चुका है कि हम लोगों के अंचल के विकास के लिए तृणमूल कॉंग्रेस की सरकार ने केंद्रीय बजट का दुरुपयोग किया। केंद्रीय बजट पर आधारित कार्यक्रम को बाधा पहुँचाते रहे ।आज जरूरत है पश्चिम बंगाल में बदहाल शिक्षा स्वास्थ्य की वस्था को दुरुस्त करने की, साथ-साथ तृणमूल कॉंग्रेस के भ्रष्टाचार को रोकने की। हम लोग इसी प्रयास के तहत काम कर रहे हैं। आगामी दिनों सरस्वती पूजा है हम लोगों ने प्रथम चरण में पुस्तक आदि वितरण की है आगे हम लोगों का प्रयास है कि जो भी मेधावी छात्र हैं उनका सहयोग करना।

बीजेपी नेता शमशेर सिंह ने कहा कि आने वाले समय मैं सीपीएम की तरह ही तृणमूल कॉंग्रेस का धज्जी उड़ जाएगी। आज एक के बाद एक बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला हो रही है लेकिन हम लोग ऐसे हम लाऊँ से डरने वाले नहीं हैं। जनता के बीच पहुँचकर जनता के लिए काम करने का जो संकल्प लिया है। उसे पूरा करेंगे।

कार्यकर्ता राजेश साहू ने कहा कि यह बस्ती इलाका है हिंदी भाषियों का इलाका है इसलिए तृणमूल कॉंग्रेस इस क्षेत्र का विकास नहीं चाहते। यह पक्षपात अच्छी बात नहीं है। आज की उपस्थिति बताती है कि पूरे अंचल से तृणमूल कॉंग्रेस का पैर के जमीन खिसक गई है । इस अवसर पर कार्यकर्ता अखय घटक, अविनाश झा ,करण साहू, मोनू राय ,जय साह ,सूरज बर्मन प्रमुख उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 5th, 2021 by Raniganj correspondent