Site icon Monday Morning News Network

चित्तरंजन अमलादही मार्केट के फर्नीचर दुकान लगी भीषण आग, लाखों की सामान जलकर राख

चित्तरंजन/सालानपुर। चित्तरंजन रेल नगरी स्थित अमलादही मार्केट स्थित मान्तु फर्नीचर दुकान में अचानक आग लग जाने से लाखों रुपए की फर्नीचर जलकर राख हो गई, आग इतनी भीषण थी कि पाँच अग्निशमन की वाहनों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7 बजेमान्तु फर्नीचरस्टोर में आग लग गई, घटना में फर्नीचरदुकान के गोदाम में रखे लाखों रुपए के फर्नीचर आग में जल कर राख में तब्दील हो गई, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की सूचना मिलते ही बाजार समिति सदस्यों समेत दुकानदार आग को बुझाने में लग गए। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ , चित्तरंजन थाना एवं चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना अग्निशमन दस्ता, आसनसोल अग्निशमन दस्ता, जामताड़ा अग्निशमन दस्ता, के कुल पाँच दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुँच कर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मान्तुफर्नीचर के मालिक अनंत चक्रवर्ती ने बताया कि वह आग लगने का कारण नहीं जानते है, पर आग बीजली के शॉर्ट सर्किट से लगी यह सम्भव नहीं है क्यों की मैं हर रोज रात में में स्विच को बन्द कर ही दुकान को बंद करता हूँ, ऐसे में शॉर्ट सर्किट कैसे हो सकता है ? में बहुत दुःखी हूँ क्यों की अभी कुछ दिनों पहले ही गोदाम में नये फर्नीचर आये थे। अभी नुकसान का अनुमान लगा पाना संभव नहीं है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह लगभग 7 बजेमान्तुफर्नीचर की दुकान के गोदाम के अंदर आग की लपटें देख सब को सूचित किया। जिसके बाद दमकल गाड़ियों के जरिए आग पर काबू पाया गया। अगर समय पर आग पर काबू न किया जाता तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। सभी दुकानें एक दूसरे से सटी हुई है ऐसे में आग फैलती तो नुकसान बहुत बढ़ जाता।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2020 by Guljar Khan