निरसा(धनबाद) । मैथन ओपी क्षेत्र के बड़मुड़ी ओसीपी में बुधवार को पोराडीहा निवासी वचन बाउरी को सीआईएसएफ द्वारा बेवजह बुरी तरह पीटने पर उग्र ग्रामीण कोलियरी के ट्रांसपोर्टिंग कार्य को बंद कर दिया। जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि वचन बाउरी के साथ एक ग्रामीण दुकान से आ रहा था। इस दौरान सीआईएसफ के द्वारा छापेमारी किया जा रहा था।
वचन बाउरी और अन्य एक ग्रामीण दुकान से आ रहा था इसी क्रम में सीआईएसएफ ने दोनों व्यक्ति को पिट दिया। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र होकर कोलियरी के काम को घंटों ठप कर दिया। सूचना मिलने पर मैथन पुलिस मौके पर पहुँची। मामला बिगड़ता देख अन्य पुलिस बल बुलाया गया। जिसके बाद पोराडीहा मुखिया और पुलिस के घंटों प्रयास के बाद ग्रामीणों को शांत किया। मामला शांत होने पर ट्रांसपोर्टिंग कार्य को शुरू किया गया।
Last updated: अक्टूबर 27th, 2021 by