Site icon Monday Morning News Network

वन विभाग के नाक के नीचे दर्जनों स्वस्थ पेड़ों की हुई कटाई

पीडबल्यूडी की जमीन पर कटे हुये पेड़

पीडबल्यूडी की जमीन पर कटे हुये पेड़

रूपनारायणपुर में वन विभाग के नाक के नीचे दर्जनों स्वस्थ पेड़ों की हुई कटाई

आसनसोल/ चित्तरंजन। सलानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत आसनसोल-चित्तरंजन मुख्य मार्ग के किनारे चित्तरंजन जाने के क्रम में रूपनारायणपुर ब्रीज से थोड़ा आगे वन विभाग के ठीक सामने मुख्य मार्ग के दाहिनी तरफ दर्जनों स्वस्थ पेड़ों की कटाई बुधवार को कर दी गई लेकिन किसी ने इसके खिलाफ चूँ तक आवाज उठाई।

बरसों से जारी है पेड़ों की कटाई

बताया जाता है कि पीडबल्यूडी के इस सड़क के दोनों और सैकड़ों की संख्या में छायादार पेड़ लगाए गए थे। बरसों से इन पेड़ों की कटाई किए जाने के बावजूद वन विभाग नींद की चैन सो रहा है। वन विभाग द्वारा जगह-जगह पेड़ कटाई की अनुमति दिये जाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश

रुपनारायणपुर बाउरी पड़ा के लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इनका विरोध करने वाला यहाँ कोई नहीं है। दर्द होता है सीने में जब इन परिपक्व सुंदर एवं स्वस्थ छायादार पेड़ों की कटाई बिना किसी कारण की की जा रही है। यह कटाई जनहित में कतई भी नहीं। पेड़ कटाई करने के लिए वन विभाग अगर अनुमति दे दी है तो वह सरासर गलत साबित होगा। क्योंकि पीडब्ल्यूडी सड़क के दोनों किनारे लगे पेड़ों को व्यक्तिगत कारण से काटने का अधिकार किसी के पास नहीं है।

पर्यावरण प्रेमी खामोश , पर्यावरण दिवस मनाना यहाँ सिर्फ है दिखावा

बताया जाता है कि शहरीकरण के दौर इस दौर में पेड़ों की संख्या दिनोंदिन घटती जा रही है। पर्यावरण प्रेमी ना तो अब आवाज उठाते नजर आते हैं और ना ही विरोध कर पाते हैं। सिर्फ समाचार पत्रों में, टीवी पर एवं स्कूली किताबों में पर्यावरण का पाठ पढ़ाने भर रह गया है लेकिन इसका सचमुच में पेड़ों की कटाई अंधाधुंध हो रही है तो विरोध करने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है।

लोग पढ़ लिख कर भी आँखें बंद कर बैठे हैं।

लोगों ने बताया कि सबकुछ मिलीभगत का खेल है। पैसे के बल पर क्या कुछ नहीं होता है। पर्यावरण भाड़ में जाए। ग्लोबल वार्मिंग चाहे कितना ही क्यों ना बढ़े। यह सब कुछ जानकारी बेकार साबित हो रहा है। लोग पढ़ लिख कर भी आँखें बंद कर बैठे हैं। पेड़ों की कटाई ऐसा लगता है कि किसी व्यक्ति या दल का निजी स्वार्थ है जिसके कारण इन पेड़ों की कटाई की गई है।

नेता अधिकारी बेखबर

इस संबंध में सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष एवं जिला परिषद के विभागाध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने बताया कि पेड़ कटाई की जानकारी हमारे पास नहीं है। जानकारी लेकर देखते हैं कि माजरा क्या है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर बीडीओ ने भी अपनी अनभिज्ञता जाहिर की ओर जाँच करने के बजाय वन विभाग से संपर्क करने को कह कर पल्ला झाड़ लिया । दुर्गापुर वन विभाग के डीएफ़ओ ने जानकारी लेकर उचित कार्यवाही की बात कही है .

भले ही जानकारी पुलिस प्रशासन, वन विभाग, स्थानीय प्रतिनिधियों के पास ना होने या ना होने का बहाना हो लेकिन असलियत यही है पेड़ों की सड़क के किनारे कटाई हुई है और सब चुप्पी साधे हुए हैं । वर्षो के अनुभव के आधार पर इतना तो कहा जा सकता है कि  कोई कार्यवाही होने के आसार भी नहीं दिखते हैं ।

पीडब्ल्यूडी सड़क के दोनों किनारे कुछ दूरी तक पीडबल्यूडी का अपना जमीन होता है , इन पेड़ों को काटकर इस जमीन पर भी अवैध कब्जा का सिलसिला शुरू हो गया है।

Last updated: जून 22nd, 2019 by News Desk Monday Morning