Site icon Monday Morning News Network

प्रेमिका अपने दो बच्चों व पति को त्याग प्रेमी संग जाने पर अड़ी तो प्रेमी की पत्नी प्रेमिका पर कार्यवाही अड़ी

मामला दो बच्चे की माँ व तीन बच्चे के बाप के बीच अवैध संबंध का है। शादीशुदा एक प्रेमी जोड़े के प्यार की कहानी को लेकर गुरुवार को लोयाबाद थाने हंगामा होता रहा।

सुबह में प्रेमी की पत्नी थाना पहुँची और प्रेमिका के खिलाफ शिकायत करी। प्रेमी की पत्नी ने प्रेमिका पर कार्यवाही करने को कहा। पीछे से पति भी आया। थोड़ी देर में प्रेमिका भी पहुँच गई और अपने दोनों बच्चों व पति को त्यागकर प्रेमी के साथ जिंदगी बिताने की ज़िद करने लगी।

इस दौरान प्रेमी पति, प्रेमिका को छोड़ पत्नी के पक्ष में खड़ा हो गया। पत्नी उस प्रेमिका के खिलाफ कार्यवाही पर अड़ी तो प्रेमिका, प्रेमी के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही की मांग करने लगी ।

प्रेमिका का आरोप था कि प्रेमी ने उसके साथ दो साल तक सम्बन्ध रखे। प्रेमिका की माने तो दोनों के बीच गहरा संबंध रहा है अब वो पीछे नहीं भाग सकता।

करीब दो घण्टे तक थाने में इस मामले में ड्रामा होता रहा। दो घण्टे तक पुलिस भी परेशान होती रही। बाद में पुलिसकर्मियों ने समझाया कि आप लोग पहले स्पष्ट कर लीजिए कि किसके खिलाफ कार्यवाही करनी है। फिर लिखित कम्प्लेन कीजिये।इसके बाद फिर सभी लोग थाना से वापिस चले गए।

सप्ताह पूर्व ये दोनों भागने के फिराक में थे। रंगे हाथों दोनों को पकड़ कर लोयाबाद बजरंगबली मंदिर के समीप दोनों को पीटा भी गया था। उस समय भी मामला पुलिस के पास पहुँचा था।तब पुलिस दोनों को समझा-बुझाकर घर वापस भेज कर मामला शांत करा दिया था।

यह भी पढ़ें

दो बच्चों की माँ का दिल तीन बच्चों के बाप पर आया पर बैरी बन गयी दुनिया , हुई पिटाई

Last updated: अगस्त 29th, 2019 by Pappu Ahmad