Site icon Monday Morning News Network

जब शहर में बिजली नहीं मिल रही तो गाँव में क्या मिलेगा ….?

मधुपुर -रविवार को सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली नहीं रहने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। उमस भरी गर्मी में लोग घंटों बिजली का इंतजार करते रहे। लेकिन बिजली नहीं आई।

नबी बख्श रोड निवासी डॉक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने कहा बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान हैं ।मधुपुर में तेज हवा चलने से बिजली गुल हो जाती है ।विभाग द्वारा तार पोल दुरुस्त करने की बात कही जाती है ।लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।

नगर परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद जियाउल हक टार्जन ने कहा शहरी क्षेत्र में करीब 12 करोड़ रुपए की लागत से बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए काम चल रहा है । ऐबी स्विच ट्रांसफार्मर की कमी अभी दूर नहीं हुई है । जर्जर बिजली तार और पोल को बदलना चाहिए। बिजली विभाग आम उपभोक्ता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करें ।ताकि लोग जानकारी ले सकें । बिजली कब तक आएगी अथवा बिजली मरम्मती के लिए लोग बिजली मिस्त्री को बुला सके। वर्तमान में कब बिजली आएगी और जाएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है ।

ताशीष फरहान ने कहा बिजली विभाग के अधिकारी की कार्यशैली से शासन की बदनामी हो रही है। बिजली मिलने के बाद भी मधुपुर की बिजली नहीं सुधर रही । मधुपुर को 20 मेगावाट बिजली की जरूरत है जबकि यहाँ 50 मेगावाट क्षमता का ग्रिड बनकर तैयार है ।

जामा मुखिया प्रवीण भैया ने कहा इधर कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था शर्मनाक स्थिति में पहुँच गई है । शहर के लोगों को बिजली नहीं मिल रही है तो गाँव के लोगों को क्या मिलेगा । धमना फाटक के पास केबल की मरम्मती भी जरूरी है, जिस कारण हमेशा रूरल एरिया के लोग परेशान रहते हैं ।इधर विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया जामताड़ा में लाइन में तकनीकी खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति ठप है ।लाइन मरम्मत का कार्य चल रहा है शाम तक बिजली आपूर्ति होगी।

Last updated: जुलाई 22nd, 2018 by Ram Jha