Site icon Monday Morning News Network

कल से एक महीने तक बंद रहेगी पुटकी से भागा व भौरा होते हुए सुदामडीह तक जानेवाली सड़क

धनबाद। पथ निर्माण विभाग लगातार सड़क निर्माण और पुल निर्माण के चलते रूट डायवर्ट कर रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है इसका कारण यह है कि निर्धारित समय के बाद भी विभाग सड़कों पर आवागमन चालू नहीं कर पा रहा है।

अब पथ निर्माण विभाग पुटकी-भागा-भौरा-सुदामडीह पथ के आठवें किलोमीटर पर क्षतिग्रस्त पुल को ठीक करने का काम करने जा रहा है। इसकी वजह से 10 अप्रैल से 12 मई तक इस सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। रूट डाइवर्ट भी किया गया है। पुटकी से सुदामडीह और सुदामडीह से पुटकी आने-जाने वाले सभी भारी वाहन केंदुआ करकेंद झरिया मार्ग का प्रयोग करेंगे। इसकी वजह से इस सड़क पर दबाव बढ़ जाएगा। इस सड़क का हर दिन 10 हजार से अधिक लोग प्रयोग करते हैं। सुदामडीह-झरिया को जोड़ने वाली यह प्रमुख सड़क है, वहीँ सड़क बन जाने से लोगों को होने वाली असुविधा काफी दूर हो जायेगी।

Last updated: अप्रैल 9th, 2022 by Arun Kumar