विगत 10 दिनों से पिट वाटर कि समस्या से जूझ रहे प्योर बोर्रागढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए आज का दिन राहत भरा रहा। बोर्रागढ़ कोलियरी प्रबंधक ने तीन क्षतिग्रस्त पाइप को बदलने का कार्य किया। ज्ञात हो कि कई दिनों से पानी कि यह समस्या आई हुई थी।
जनता मजदूर संघ के बोर्रागढ़ के शाखा सचिव विवेक सिंह बताया कि बोर्रागढ़ के प्रबंधक से तत्काल बात करके क्षतिग्रस्त हुए पाइप को बदलवाने हेतु वार्ता किए और इस दुर्गापूजा पर्व को देखते हुए बोर्रागढ़ प्रबंधन ने भी पाइप बदलने में जरा भी देर नहीं किए और लोगों को हो रही असुविधा को दुरुस्त करने में काफी सहयोग किया। प्योर बोर्रागढ़ में पिछले कई दिनों से पिट वाटर कि हो रही समस्या अब दूर हो जायेगी ।
इस मामले को लेकर जब जनता मजदूर संघ कुंती गुट के शाखा सचिव विवेक सिंह ने बताया कि पानी के पाइप को लेकर कुछ समस्या आ गई थी, जिसको बोर्रागढ़ के प्रबंधक के साथ वार्ता करके बदलवाने का कार्य किया गया हैं। जल्द ही जनता कि परेशानी दूर हो जायेगी और जनता को निर्बाध पानी मिलती रहेगी।