Site icon Monday Morning News Network

बर्द्धमान से एनआईए ने दबोचा जाली नोटों का कारोबारी, बांग्लादेश और नेपाल में करता था तस्करी

पूर्व बर्द्धमान। पूर्व बर्द्धमान जिले के खंडघोष शहर से जाली नोटों के कारोबार में शामिल एक व्यक्ति को सोमवार को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है। एनआईए ने आरोपी को मंगलवार को बर्द्धमान जिला अदालत में पेशकर सिलीगुड़ी ले जाने के लिए 3 दिनों का ट्रांजिट रिमांड में लिया है।

एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जाली नोट के कारोबार में सोमवार को पूर्व बर्द्धमान जिला के खंडघोष शहर निवासी जाकिर शेख को घर से रात में जाल बिछाकर एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को बर्द्धमान जिला अदालत में आरोपी को पेश कर सिलीगुड़ी ले जाने के लिए 3 दिन का रिमांड पर लिया है। एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2020 में मालदा जिला के जगदीशपुर गाँव से जाली नोटों का तस्करी में शामिल गुलाम मुर्तजा को खुफिया विभाग ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से आठ लाख जाली नोट बरामद किए गए थे।

इस घटना के बाद उक्त केस की जाँच एनआईए कर रही थी। इस केस की जाँच-पड़ताल के दौरान एनआईए ने मोहम्मद मुर्तजा आलम, मोहम्मद बाईतुल्लाह ,व सादेक मियाँ को गिरफ्तार किया गया था। इतने दिनों से पूछताछ के क्रम में खंडघोष निवासी जाकिर शेख का नाम सामने आया था। जाकिर शेख को पकड़ने के लिए एनआईए की टीम द्वारा लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था। पकड़े गए जाली नोट तस्करों से पूछताछ में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था। आरोपी जाकिर शेख बांग्लादेश और नेपाल में जाली नोटों का कारोबारियों से सीधा कनेक्शन था। आरोपी जाकिर शेख जाली नोटों को भारत में खपाने का नेटवर्क का अहम पाट बताया जाता है। एनआईए की टीम आरोपी से पूछताछ और उसके नेटवर्क को पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Last updated: मार्च 30th, 2021 by Ramesh Kumar Gupta