Site icon Monday Morning News Network

मित्रों को बाइक देना मंहगा पड़ा मित्रों ने पुलिस के साथ की बक-झक , फंसे बाइक मालिक

राशन दुकानदार के पुत्र को अपने मित्रों को बाइक देना मंहगा पड़ा। करकेंद में सोमवार को जाम में फंसे पुत्र के मित्रों ने पुलिस व आम लोगों के साथ बकझक किया और चलते बने। दोनों युवकों ने पुलिस के साथ बदसलूकी भी की।

पुलिस को औकात दिखाने की बात तक आ गई । जिसके बाद पुटकी पुलिस ने मोड़ पर लगा सीसीटीवी कैमरा से बाइक का नंबर निकाला। पुलिस ने नंबर से पता कर लिया कि उक्त बाइक लोयाबाद के गाँधी वर्णवाल के नाम से रजिस्ट्रड है।

मंगलवार को पुटकी पुलिस लोयाबाद थाना पहुँची। स्थानीय पुलिस को साथ में लेकर उक्त गाँधी राशन दुकान पर पहुँचे और बाइक युवक के पिता समझ कर पुलिस ने उसे डाँट फटकार लगाना शुरू कर दिया।

दुकानदार ने अपने बेटे की गलती स्वीकार करते हुए पुलिस से माफी मांग ली। बाद में पता चला बाइक उसका पुत्र नहीं बल्कि उसके मित्र चला रहे थे । दुकानदार के पुत्र से उनके दोस्तों ने बाइक मांग कर ले गया था। अब पुलिस उन दो युवकों की तलाश कर रही है ।

सोमवार को करकेन्द एसबीआई के समीप जाम लगा हुआ था ।इस दौरान बाईक हटाने को लेकर लोयाबाद के दो युवकों ने पुटकी पुलिस के सिपाही के साथ बकझक किया । पुलिस के साथ बदसलूकी की। दोनों युवकों का पता लगाकर उनके परिजनों के साथ थाना बुलाया गया है । तथ्यों की जाँच कर दोषी पाए जाने पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा । संजीव तिवारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पुटकी ।

Last updated: नवम्बर 19th, 2019 by Pappu Ahmad