Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल में भड़की हिंसा , उपद्रवियों को नियंत्रित करने में विफल हो रही पुलिस

आसनसोल क्षेत्र में मंगलवार को रामनवमी के अवसर पर निकाली गई जुलुस में हिंसक घटना हो गई. आज आसनसोल के विभिन्न क्षेत्र में अखाड़ा और जुलुस निकाला गया था. इस दौरान अस्त्र और डीजे पर पुलिस द्वारा मनाही के बावजूद अस्त्र और डीजे लेकर निकले एक जुलुस को पुलिस ने एडीडीए (औद्योगिक क्षेत्र) में रोक दिया. जहाँ जुलुस आयोजनकर्ताओ और पुलिस में विवाद होने लगा ।  विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस और जुलुस में शामिल लोगों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. इस दौरान पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया गया. सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुँच गए और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रैफ  जवानों को उतारा गया.

विफल हो रही है पुलिस

उल्लेखनीय है कि लगातार दो दिनों से ऐसी हिंसक घटनाएं हो रही है, जिसमें दर्जनों लोग व पुलिस अधिकारी घायल हो गए और कुछ लोगों की मौत होने की भी सूचना है. लेकिन पुलिस-प्रशासन इन परिस्थितियों  पर काबू पाने में विफल दिख रही है. स्थिति दिन ब दिन नाजुक  होती जा रही है। रानीगंज में स्थिति संभली भी नहीं कि अब आसनसोल से हिंसा की खबरें आने लगी है। यदि पुलिस-प्रशासन द्वारा इसपर सख्त कदम नहीं उठाया गया तो मामला काफी गंभीर हो जायेगा. स्थिति को देखकर लग रहा है कि सेना उतारने की आवश्यकता पड़ सकती है.

Last updated: मार्च 27th, 2018 by News Desk Monday Morning