Site icon Monday Morning News Network

हर्निया, हाइड्रोसील, अपेंडिक्स के पाँच-पाँच मरीजों का निःशुल्क इलाज करेगा भारत विकास परिषद-रानीगंज

भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा की ओर से आयोजित बाजोरिया भवन के परिषद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में घोषणा की गयी कि परिषद के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सचिव अरुण भरतिया , कोषाध्यक्ष पवन बाजोरिया चुने गए हैं।

हर्निया, हाइड्रोसील, अपेंडिक्स के पाँच-पाँच मरीजों के निःशुल्क इलाज की घोषणा

संस्था के सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान ने बताया कि इस संस्था की ओर से इस वर्ष हर्निया, हाइड्रोसील, अपेंडिक्स के पाँच-पाँच मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। यह ऑपरेशन रानीगंज के मारवाड़ी अस्पताल में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी जिसका पूरा वित्त वहाँ भारत विकास परिषद रानीगंज द्वारा किया जाएगा। इस सेवा की कोई समयावधि नहीं है हर्निया, हाइड्रोसील, अपेंडिक्स के पाँच-पाँच मरीज के पंजीयन हो जाने तक यह सेवा खुली रहेगी।

उन्होने बताया कि आगामी 2 जून को मारवाड़ी अस्पताल में इसकी विस्तृत घोषणा की जाएगी । उस दिन संस्था की ओर से निःशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप की जांच की जाएगी। राजेंद्र प्रसाद खेतान ने बताया कि इस संस्था की ओर से अनेकों तरह के सामाजिक कार्यक्रम की जाती है। एक तरफ जहाँ विधवा माताओं को राशन, दवा के साथ-साथ मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा दी जाती है , वहीं कई प्रकार के चिकित्सकीय जांच में भी आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होने कहा कि चिकित्सा के साथ-साथ विशेष गरीब विधवा महिलाओं को अस्पताल से घर आने-जाने का किराया भी दिया जाता है।

अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने संस्था की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सेवा के साथ-साथ संस्कार, समर्पण ,राष्ट्रवाद इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य है। यहाँ समाज के निचले से निचले वर्ग के लोगों तक पहुँच कर उन्हें संस्कारित करना है । स्कूली बच्चों में राष्ट्र प्रेम कार्यक्रम के तहत भारत को जानो आदि प्रमुख कार्यक्रम हम लोग करते रहे हैं। यही वजह है कि इस संस्था को अनेकों दफा पुरस्कृत की गई है।

संस्था की ओर से प्रदीप बजोरिया ने कहा कि सेवा को धर्म एवं कर्तव्य समझकर करने कि यहाँ प्रावधान है। सेवा समर्पित भाव से की जाती है। उन्होंने आह्वान किया की इस सेवा मुल्क कार्यों में सभी वर्ग धर्म के लोग जुड़ सकते हैं इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष विजय खेतन ,संजय बाजोरिया भी उपस्थित थे।

Last updated: मई 20th, 2019 by Raniganj correspondent