सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायणपुर पंचायत स्थित फोगड़ाडीह ग्राम गरीब परिवारों के लिए रूपनारायणपुर पंचायत सदस्य सुजीत दस्तीदार और उनके सहयोगियों ने अनूठा पहल किया है । अपने क्षेत्रों केगरीब परिवारों के लिए उन्होंने बुधवार की सुबह फोगड़ाडीह गाँव में एक दिवसीय निःशुल्क बाजार का आयोजन किया। कोरोना संकट में इस अनोखे बाज़ार में आस-पास के गरीब लोगों के लिए चावल,दाल,आलू,प्याज,हरी सब्जियां, बिस्कुट, नमक, अण्डा, तेल, सोइयाबीन समेत अन्य वस्तुएं उपलब्ध थी, और वो भी निःशुल्क ।
वहीं इस अनोखे बाज़ार की खूबियाँ जानकर बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने ग्राम सदस्य सुजीत दस्तीदार की सराहना करते हुए बाज़ार का उद्घाटन किया । एवं विधायक ने स्वयं भी आयोजकों की सहायता करते हुए गरीबों में सामग्री का वितरण किया।
उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए इस तरह का कार्यक्रम मैंने अभी तक कही नहीं देखा,यह अपने आप में एक अलग प्रकार का कार्य है। यहाँ निःशुल्क में रोज़मर्रा में उपयोग होने वाली सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध है। सामाजिक दूरी बनारहे इसकी भी पूरी व्यवस्थाकी गई है।
आयोजक सुजीत दस्तीदार ने कहा कि गरीबों के लिए लॉक डाउन के शुरूआत से ही हम सभी लोग मिलकर राहत कार्य कर रहे है। लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक प्रभावित जो हुआ है, वो गरीब वर्ग है,जिन्हे बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इसलिए हमसभी ने मिलकर निःशुल्क बाजार काआयोजन किया है । जिसमें सभी घरेलू वस्तुएं, गरीबों को मुफ्त में दी जा रही है। लगभग 130 गरीब परिवारों से भी अधिक लोग निःशुल्क बाजार से लाभाविंत हुए है ।
मौके पर मुख्यरूप से जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह,रूपनारायणपुर प्रधान रानू राय,कावेरी भौमिक,सुलता तालुकदार,लतिका विश्वास, जोसना चक्रवर्ती, रूबी दास, रेबा रॉय, चंद्रा दत्तो, समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही ।