Site icon Monday Morning News Network

सीतारामपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का दर्जनों ने उठाया लाभ

सीतारामपुर :- पुराना सीतारामपुर उर्दु फ्री प्राइमरी स्कुल परिसर में रविवार को कुल्टी महाराजा एडुकेशनल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 93 मरिजो की निशुल्क जांच डॉ. जहिर अंसारी और सहायक फिरोज खान के द्वारा किया गया। संस्था के सचिव सोमनाथ यादव (बाबन) ने बताया कि इस संस्था के माध्यम से गांधीनगर स्थित कार्यालय में प्रत्येक बृहस्पतिवार और रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाती है। इसके अलावा नित्य साठ से अधिक गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। संस्था के तरफ से मेधावी बच्चों को स्कुल में दाखिला करा कर आगे की शिक्षा दिलाने का प्रावधान भी किया जाता है । स्कुल का खर्च और पठन-पाठन सामाग्री संस्था के द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। सोमनाथ यादव ने बताया कि इस संस्था का मुल उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य है। इस तरह का निशुल्क शिविर कई पिछडे़ इलाके में किया जा चुका है। इस शिविर के बाद निशुल्क नेत्र जांच शिविर भी लगाया जाएगा । आज के शिविर को सफल बनाने में संस्था के सक्रिय सदस्यों में निर्मल गुप्ता मद्धेशिया, निकेश श्रीवास्तव, संजय शर्मा, रनजय शर्मा, मो. ऐनुल हक, कृष्णा यादव आदि का विशेष योगदान रहा। बताते चले कि यह संस्था वर्ष 2014 से कुल्टी महाराजा एडुकेशनल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के नाम से समाज में पिछडे़ वर्ग के गरीब लोगों के लिए सेवा मुलक कार्य करती आ रही है

Last updated: नवम्बर 26th, 2017 by News Desk