Site icon Monday Morning News Network

पुलिस द्वारा किये गए निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का सैकड़ो ने उठाया लाभ

साँकतोड़िया :- आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के 6वां स्थापना दिवस के मौके पर साँकतोड़िया फाड़ी पुलिस के तत्वधान में तथा ईसीएल सांकतोड़िया अस्पताल एवं रामकृष्ण इंस्टीच्युट ऑफ़ मेडिकल साइंस के सहयोग से रविवार को डीसरगढ़ पूर्वांचल स्थित सामुदायिक भवन में रक्तदान तथा निशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया.

30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया

इस शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया एवम् काफी संख्या में महिलाओ और पुरुषो ने निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का लाभ उठाया.इस दौरान ईसीजी, कार्डियोलोजी, नेत्र, दन्त आदि जांच किया गया. कार्यक्रम को आयोजित करने में सांकतोड़िया फाड़ी प्रभारी संजीव दे की अहम् भूमिका रही.

ईसीएल के कार्मिक निदेशक ने की सराहना

[irp posts=”3988″ name=”छक कर खाये मांस-भात, हाथ धोये और चल दिये – हो गया वेल्फेयर इंस्पेक्सन”]

इस मौके पर ईसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पात्रा, विधायक उज्जल चटर्जी, उपमेयर तबस्सुम आरा, एडीसी वेस्ट अनामित्रा दास, एसीपी वेस्ट अग्निश्वर चौधरी, समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे. मौके पर के.एस. पात्रा ने कहा कि निम्न आर्थिक अवस्था वाले लोगो के लिए इस तरह के स्वास्थ जाँच शिविर महत्वपूर्ण मायने रखता है, इस तरह के आयोजनों से आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी पैसे नहीं रहने पर भी बेहतर स्वास्थ जाँच का लाभ उठा पाते है. श्री पात्रा ने कहा कि दुर्गापूजा के इस व्यस्त मौके पर भी इस शिविर का आयोजन करना पुलिस के लिए काफी सराहनीय कार्य है.
साथ ही कहा की क्राइम कंट्रोल लोगो के हाथो में है लोग अगर सहयोग करे तो पुलिस को सुविधा होगी.

[irp posts=”2484″ name=”इतने बड़े पैमाने पर कोयले की लूट देखकर आँखें फटी रह जायेगी”]

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by News Desk