Site icon Monday Morning News Network

साधु मां सेवा मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

मधुपुर- सांख्य योग के लिए विश्व प्रसिद्ध कपिलममठ  द्वारा संचालित साधु मां सेवा मंदिर में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 52 बीघा स्थित साधु मां सेवा मंदिर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम 160 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराएं।

शिविर में सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवानंद प्रकाश, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीएन बनर्जी, सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार, रेलवे अस्पताल के डॉक्टर शंख मंडल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद शादाब अनवर ,डॉ कुसिया अनवर और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मरीजों का इलाज किए ।

शिविर को सफल बनाने में सचिव शांतनु मुखर्जी प्रियरंजन अजय बोस कंचन चौधरी ,नरेश पटेल ,बास्की शर्मा ,कौशिक, अमरेंद्र ,अशोक गुप्ता, राजेश, मुन्ना बथवाल ,स्वास्तिक पटेल, रतन गोयंका ,नारायण शर्मा, अमित पटेल समेत मठ के शिष्य गण उपस्थित थे ।मठ के शिष्य चुन्नी भाई पटेल ने बताया वर्षों से साधु मां सेवा मंदिर में रोग ग्रस्त मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है।

Last updated: नवम्बर 18th, 2018 by Ram Jha