Site icon Monday Morning News Network

नियामतपुर मर्चेन्ट चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर व दवा वितरण किया गया

नियामतपुर मर्चेन्ट चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से गुरुवार को नियामतपुर अग्रसेन भवन में स्वस्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया है । एचएलजी अस्पताल की सहयोग से स्वस्थ जाँच के साथ ईसीजी, दांत चेकअप, बीपी चेकअप, न्यूरो , गाइनो , आई चेकअप कैंप किया गया । साथ ही निःशुल्क दवा वितरण किया गया ।

एचएलजी अस्पताल से आये डाक्टरों द्वारा सभी निःशुल्क स्वस्थ जाँच करवाया गया साथ ही नियामतपुर अपोलो मेडिकल द्वारा निःशुल्क दवा वितरण किया गया ।कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथियों को सम्मानित कर व फीता काट कर किया गया ।

कुल्टी थाना प्रभारी सोमनाथ भट्टाचार्जी, नियामतपुर फांड़ी प्रभारी पलास मंडल, को मर्चेन्ट चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से पुष्पगुच्छ देखर सम्मानित किया गया ।कुल्टी थाना प्रभारी सोमनाथ भट्टाचार्जी ने कहा मर्चेन्ट चैंबर और चैंबर ऑफ़ कोमर दोनों की ओर से हमेशा से ही कुछ न अकुछ लोगों के हित के लिए कार्यक्रम किया जता है , जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों को पुरुष्कृत का कार्यक्रम आदि की जाती है जिससे हमेशा से ही पुलिस के साथ मिलकर कार्यक्रम किया जता है ।

अभी मर्चेन्ट चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से नियामतपुर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाने की बात की जा आरही है जिससे यहाँ चोरी-चमारी मार-पीट घटनाएं कम होगी । दोनों चैंबर की ओर से काफी सहयोग मिलता रहता है और आज भी काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है ।

मर्चेन्ट चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव सचिन बालोदिया ने कहा कुछ लोगों को ममना है कि मर्चेन्ट चैंबर ऑफ़ कॉमर्स सिर्फ बिजनेस ही करती है लेकिन अब सभी लोगों को मालूम होगा कि बिजनेस के साथ-साथ लोगों का सेवा करना, गरीब वर्ग के लोगों का सहयोग करना भी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बड़ी कामयाबी है जिससे पूरा समाज स्वस्थ और आगे बढेगा ।

उन्होंने कहा कि हम लोग गरीब असहाय लोगों को निःशुल्क दवा वितरण किया जायेगा । हमलोग समाज के कार्य को भी करते है । अध्यक्ष महेंद्र संघाई, कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र सोनी, अशोक डोकानिया उपाध्यक्ष, सुनील गोयनका, संदीप डोकानिया, आनंद घिड़िया, सचिन बलोडिया समेत समस्त मर्चेन्ट चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यगण उपस्थित थे ।

Last updated: अगस्त 23rd, 2019 by Rishi Gupta