Site icon Monday Morning News Network

मानव अधिकार मिशन के तरफ से मुफ्त जांच शिविर का आयोजन

मानव अधिकार मिशन पांडेश्वर शाखा की ओर से प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी डालूरबांध कोलियरी अस्पताल में मुफ्त नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय कल्याण सचिव एस जे रहमान ने करते हुए कहा कि मानव अधिकार मिशन का सेवा करना ही मिशन है गरीबों कमजोरों को उनका वाजिब हक दिलाने के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने और अपने वाजिब हक के लिये परेशान लोगों को हक़ दिलाने का नाम है मानव अधिकार मिशन और जिस जज्बे से मिशन से जुड़े सदस्यों ने अपनी भागीदारी को अंजाम दे रहे है ।

उसके लिये पूरी टीम बधाई के पात्र है उन्होंने कहा कि पांडेश्वर शाखा की टीम को अपनी गतिविधियो को तेज करने के साथ सेवा की दायरा बढ़ाने की जरूरत है और पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा भावना को जिंदा रखने की जरूरत है तभी हमलोग अपनी मंजिल को छू सकते है ।

इससे पहले राष्ट्रीय कल्याण सचिव को नजर इमाम, संतोष बर्नवाल, कुलदीप सिंह, राजू केवट ,अशोक बिंद, डॉ० आरपी बर्नवाल समेत अन्य ने गुलदस्ता और शाखा की ओर से मोमेंटो देकर स्वागत किया ।

नयन अस्पताल बर्नपुर से नेत्र चिकित्सकों की टीम ने 80 लोगों की नेत्र की जाँच किया जिसमें 10 लोगों का चयन शल्य चिकित्सा के लिये चयन हुआ जिनका शल्य चिकितस्का 12 मार्च को किया जायेगा ।इस अवसर पर क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० पीएस मन्ना भी उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 26th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent