चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के चिकित्साधिकारी डॉ0 नस्कर की अगुआई में चल रहे “नस्कर चैरिटेबल हेल्थ कैंप” ने अंडाल के अनाथ आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया ।
अंडाल के बास्का ग्राम स्थित “अंडाल परिवार आश्रम” में रविवार 1 सितंबर , सुबह 9 बजे से 3 बजे तक अपनी टीम के साथ डॉ0 नष्कर ने अनाथ बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य जांच किया एवं दवाइयाँ दी ।
स्वास्थ्य जांच शिविर में उनके साथ श्रावणी राय, आशुतोष शर्मा, अभिषेक रॉय , अभिजीत घोष, विश्वजीत घोष, बबलू मण्डल एवं अन्य थे ।
डॉ0 नस्कर ने बताया कि इन अनाथ बच्चों की देखभाल समाज की ज़िम्मेदारी है और सक्षम लोगों को इनके बेहतर जीवन निर्माण के लिए आगे आना चाहिए।
Last updated: सितम्बर 2nd, 2019 by