Site icon Monday Morning News Network

नस्कर चैरिटेबल हेल्थ कैंप ने अनाथ आश्रम में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के चिकित्साधिकारी डॉ0 नस्कर की अगुआई में चल रहे “नस्कर चैरिटेबल हेल्थ कैंप” ने अंडाल के अनाथ आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया ।

बच्चे का स्वास्थ्य जांच करते हुये डॉ0 ए. के . नस्कर

अंडाल के बास्का ग्राम स्थित “अंडाल परिवार आश्रम” में रविवार 1 सितंबर , सुबह 9 बजे से 3 बजे तक अपनी टीम के साथ डॉ0 नष्कर ने अनाथ बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य जांच किया एवं दवाइयाँ दी ।

स्वास्थ्य जांच शिविर में उनके साथ श्रावणी राय, आशुतोष शर्मा, अभिषेक रॉय , अभिजीत घोष, विश्वजीत घोष, बबलू मण्डल एवं अन्य थे ।

डॉ0 नस्कर ने बताया कि इन अनाथ बच्चों की देखभाल समाज की ज़िम्मेदारी है और सक्षम लोगों को इनके बेहतर जीवन निर्माण के लिए आगे आना चाहिए।

Last updated: सितम्बर 2nd, 2019 by News-Desk Andal