Site icon Monday Morning News Network

चिकित्सा शिविर में 300 लोगों का मुफ्त इलाज और दवा वितरण

आमरा-को-जोन क्लब रूपनारायणपुर के तत्वाधान तथा सालानपुर ब्लॉक तृणमूल के सहयोग से शनिवार को रूपनारायणपुर गुरुद्वारा के समीप एक दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजन में क्षेत्र के लगभग 300 लोगों को मुफ्त चिकित्सा, जाँच एवं दवा दी गयी । जिसमें मुख्य रूप से शिल्पाँचल के मशहुर न्यूरो-साइकेट्रिस्ट डॉ. डी साहा एवं डॉ.ए मांझी जेनरल फिजीशियन मरीजों के लिए पूरा दिन उपलब्ध रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान एवं सालानपुर पंचायत समिति सभापति ने संयुक्त रूप से किया ।


इस दौरान विधायक ने स्वयं आयोजनकर्ता आमरा-को-जॉन क्लब, चिकित्सक, डॉ. डी साहा एवं डॉ.ए माजी, देवोब्रतो देव आरकेजी फर्मा, डॉ.विश्वजीत रॉय,मनीष दूबे समेत अन्य को सराहनीय योगदान के लिए स्वागत किया । एवं इस दिरण विधायक ने कहा तृणमूल पार्टी सिर्फ राजनीति नहीं करती है, यह पार्टी आम जनता की सुख दुःख और स्वास्थ्य का भी ख्याल रखती है, आमरा-को-जोन क्लब और तृणमूल पार्टी की इस शिविर में 300 लोगों ने मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त जाँच, मुफ्त दवा, सुगर जाँच, ब्लड ग्रुप टेस्ट आदि सुविधा मुफ्त दी गयी है । आगे भी इस प्रकार की आयोजन के लिए तृणमूल पार्टी प्रतिबद्ध है ।

उन्होंने कहा क्षेत्र विकलांग सुविधा से वंचित लोगों के लिए जल्द ही रूपनारायणपुर नान्दनिक हाल सभागार में मेडिकल बोर्ड उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है । जिस किसी का भी विकलांग प्रमाण पत्र नहीं है, वे अपने ग्राम सदस्य प्रधान अथवा समिति सदस्य के संपर्क कर नामांकन करवा ले, प्रमाण पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजनाओं का भी जल्द ही लाभ मिलेगा ।

मौके पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, उपसभापति विद्दुत मिश्रा, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, रूपनारायणपुर प्रधान रानू रॉय, जमुना समादर, पोम्पा घोष, आशुतोष तिवारी, सुभाष महजन, निमाई साव समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 4th, 2020 by Guljar Khan