Site icon Monday Morning News Network

कटे तालू एवं होंठ के निःशुल्क इलाज के लिए रानीगंज , लायंस क्लब के हॉल में चिकित्सा कैम्प

लायंस क्लब रानीगंज की तरफ से रविवार को लायंस क्लब के हॉल में सम्यन्न हॉस्पिटल बनारस के विख्यात चिकित्सको द्वारा जन्म से बच्चों के कटे होठ एवं कटे तलुवे को अत्याधुनिक मशीनों द्वारा लेजर सर्जरी करने के लिए जांच कैंप का आयोजन हुआ. इस मौके पर विभिन्न जगहों से आए 29 बच्चों की चिकित्सकों की गई लायंस क्लब के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि सभी बच्चों का अत्याधुनिक मशीन के द्वारा कास्मेटिक लेजर सर्जरी ऑपरेशन करके उसके कटे होंठ तलवे को ठीक किया जाएगा. इसका पूरा खर्च लायंस क्लब रानीगंज द्वारा किया जाएगा. रोगियों को बनारस आने-जाने का भाड़ा भी प्रदान किया जाएगा .उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन के 1 महीने के पश्चात बनारस के सम्यन्न हस्पताल में सुप्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा.

हर वर्ष होता है यह आयोजन

कटे होंठ एवं तालू चिकित्सा शिविर में उपस्थित लायंस क्लब रानीगंज के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता उपाध्यक्ष राजेश  जिंदल भूतपूर्व अध्यक्षा मंजू गुप्ता एवं अन्य

मौके पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य पीपी नंदा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस कैंप का आयोजन किया जाता है. जिसमें बच्चों के कटे होंठ को प्लास्टिक सर्जरी लेजर द्वारा चेहरे पर तिल,मस्से चोट के निशान का सर्जरी निशुल्क रुप से की जाती है. चेहरे की झुर्रियों का लेजर द्वारा इलाज किया जाता है. सफेद दाग, धब्बों या काले धब्बों का लेजर द्वारा इलाज भी किया जाता है. उन्होंने बताया कि माइक्रो सर्जरी द्वारा आधुनिक इलाज किया जाता है. इस मौके पर लायंस क्लब के सदस्य हेमंत किसान , संजीव केजरीवाल, मनजीत सिंह, मंजू गुप्ता सहित कई लाइंस सदस्य उपस्थित थे

Last updated: नवम्बर 26th, 2017 by Raniganj correspondent