Site icon Monday Morning News Network

रेड वालंटियर द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कल्याणेश्वरी। पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा चुनाव में सीपीएम का करारी हार एवं राज्य में एक भी सीट नहीं मिलने के बाउजूद कोरोना महामारी में हमेशा रेड वोलेंटियर्स लोगों की सहायता को तत्परता से कार्य कर रही है, महामारी के लिऐ एक टीम बनाई गई जो गरीब लोगों के सहायता के लिए कार्य कर रही है, जो छोटे-बड़े बाजार, घरों को सैनिटाइज कर रहे हैं एवं कोरोना संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल ले जा रहे हैं, असहाय लोगों को भोजन देना, कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार जैसे कार्य कर रहे है । लोगों की सेवा के उद्देश्य से रेड वोलेंटियर्स द्वारा रविवार को सालानपुर क्षेत्र के लेफ्ट बैंक डीवीसी हिल व्यू क्लब परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहाँ स्वस्थ जाँच के बाद लोगों को मुफ्त दवाई भी दी गई । शिविर में डॉ. जॉय शंकर साहा, डॉ. अर्की सरकार और डॉ. संचन मुखर्जी एवं डॉ. केएन महतो मौजूद थे ।

इस संदर्भ में सीपीएम नेता एवं रेड वोलेंटियर्स शिप्रा मुखर्जी ने कहा कि सीपीएम पार्टी शुरू से गरीब लोगों की सहायता को खड़ी रही है, इसलिए इस कोरोना महामारी में रेड वालंटियर्स जिस तरह से काम कर रही हैं, वह लोगों के सामने है, हम राज्य विधानसभा चुनाव में अपनी सभी सीटें गंवा चुके हैं । हमें खुशी है कि सत्ताधारी पार्टी को इतनी सीटें मिलीं फिर भी आज उन्होंने गरीब लोगों के लिए क्या किया, इस देन्दुआ क्षेत्र में कई युवाओं की नौकरी चली गई है हम उसके विपरीत लोगों के साथ उनके अच्छे हितों के लिये कार्य कर रहे है । इस अवसर पर संयोजक अबीर घोष, रूपन चौधरी, सम्राट सरकार, सौरव मुखर्जी, विवेक बनर्जी, पियाल चक्रवर्ती, सुभो चक्रवर्ती, अनन्या डे, पिंकर अधिकारी अन्य मौजूद रहे ।

Last updated: जून 27th, 2021 by Guljar Khan