Site icon Monday Morning News Network

गरीबों और असहाय लोगों का हरसंभव निःशुल्क उपचार करता है यह आई हॉस्पिटल

रोगी की जाँच करते डॉ० अब्दुल कय्युम

असहाय कमजोर गरीब लोगों की सेवा में हरदम तत्पर रहता है रानीगंज का आई अस्पताल । सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिये इसके संस्थापक ने इसका निर्माण कराया था और आज भी यह अस्पताल अपनी सेवा भावना को बनाये हुए है । जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ और आई अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट अब्दुल कयूम ने ये बातें कही ।

सर्दी के दिनों में प्रत्येक महीना निःशुल्क नेत्र चिकित्सा

उन्होंने कहा कि सर्दी के दिनों में प्रत्येक महीना 1 से 5 तक गरीब लोगों को आँख का ऑपरेशन और लेंस लगाने रहने खाने का इंतजाम अस्पताल के तरफ से मुफ्त किया गया है । कोई भी पत्र और आधार कार्ड समेत अन्य लोगों की सिफारिश की जरूरत भी नहीं है सिर्फ आकर आई अस्पताल में आकर अपनी समस्या बताये प्रबंधन और डॉक्टर सेवा के लिये उपलब्ध रहेंगे । उन्होंने सर्दी के दिनों में ही आँख जैसी समस्या को निजात दिलाने के लिये सर्जरी समेत अन्य उपायों का सही समय बताया ।

Last updated: दिसम्बर 30th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent