Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के प्रयास से ढाई सौ लोगों ने कराई नेत्र जाँच 

नेत्र जांच करवाते लोग (फाइल फोटो )

दुर्गापुर: शहर के सिटी सेंटर स्थित दुर्गापुर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी व आईकोन के सहयोग से सोमवार को संस्था के प्रांगण में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया ।ढाई सौ लोगों ने शिविर में हिस्सा लेते हुए अपने नेत्र जाँच करवाया चिकित्सक से ऑखों के देख भाल के लिए विशेष टिप्स लिया ।दुर्गापुर पारा मेडिकल कालेज के छह टेक्निशन के टीम पहुँचे थे ।वहीं आईकोन के तीन सदस्यों के एक टीम ने लोगों को मुफ्त में चश्मा प्रदान किया ।शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष डाॅ अजीजुल रेहमान और सचिव अब्दुल मन्नान ने किया ।इस दौरान संस्थान के उपाध्यक्ष मो असरफ,अमीर हुसैन मालिक,अमीरूल आलम,मो समीम शेख,अयूब अंसारी,पारा मेडिकल कालेज से रोजि खातून,मेहंदी हसन,कौशिक पाल,आईकोन से वसीम अकरम,शेख मोहम्मद फरहाद शौकत आलि मौजूद थे ।डाॅ अजीजुल रेहमान और अब्दुल मन्नान ने कहा कि लोगों का सेवा करना हर मनुष्य का कर्तव्य हैं ।शहर में ऐसा भी अनेक लोग है जो आर्थिक तंगी के कारण अपना स्वस्थ्य का ख्याल नहीं रख पाता है ।संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को कम खर्च में बेहतर शिक्षा प्रदान करना है यह पर डब्लूबीबीसीएस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।इसके साथ-साथ सामाज में रहने वाले गरीब परिवार को आर्थिक मदद करना है।

Last updated: जुलाई 9th, 2018 by Durgapur Correspondent