Site icon Monday Morning News Network

निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में 200 से अधिक लोगों की मुफ्त में आँखों की जाँच हुई

free-eye-check-up-camp-kendua-dhanbad

धनबाद केंदुआ / हुसैनी कारवाँ संस्था के द्वारा केंदुआ नंबर-4, मस्जिद के समीप ए.एस.जी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से एक निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक लोगों की मुफ्त में आँखों की जाँच हुई।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वासेपुर के समाजसेवी मुख्तार खान, झारखंड मजदूर मोर्चा के जिला अध्यक्ष शेर खान, समाजसेवी हाजी ज़मीर आरिफ एवं अनवर अली उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथिगण एवं आयोजकों ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सभी मतदाताओं से हर हाल में वोट करने की भी अपील की।

ए.एस.जी नेत्र चिकित्सालय की तरफ से आए हुए चिकित्सक रंजन पाण्डे, अमित भरद्वाज, दीपक रजक एवं मनीष कुमार ने अपना बहुमुल्य योगदान दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से हाजी ग़ुलाम मोहिउद्दीन अशरफी, मुख्तार खान, फैयाज़ राहत, कलामुद्दीन, अनवर अली, हाजी ज़मीर आरिफ, शमशाद अंसारी, सेराज अंसारी, शमीम अंसारी, शाहिद, सोनू, ज़ियाउल अंसारी, जाहिद अंसारी, ईस्माईल कुरैसी, ज़ुल्कर नैन, तबरेज़ अंसारी, आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Last updated: अप्रैल 28th, 2019 by Pappu Ahmad