Site icon Monday Morning News Network

दृष्टि आँख अस्पताल ताजपुर में निशुल्क दांत हेल्थ चेकअप का शिविर रविवार को

चौपारण प्रखंड के ताजपुर दृष्टि आँख अस्पताल में कल रविवार को निशुल्क दांत हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन होगा। डॉ गजाला शाहीन के नेतृत्व में रविवार को गरीबों का निशुल्क दांत का चेकअप एवं इलाज के दरमियान 40% की छूट भी मिलेगी। डॉक्टर गजाला शाहीन से बातचीत में उन्होंने कहा की मैं अपनी निजी क्लीनिक स्माइल डेंटल केयर में कुछ सालों से लगातार सेवा दे रही हूं, गरीबों को खास ध्यान में रखकर मैं इलाज करती हूं। गजाला ने कहा जिस तरह मेरे पापा एक आदर्श शिक्षक के रूप में इस क्षेत्र के गरीब छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का चौपारण में रहकर 34 वर्षों तक निस्वार्थ भाव से अमूल्य सेवा दिए हैं। उसी तरह मैं भी चौपारण में ही पली-बढ़ी और पढ़ाई की हूं। इसलिए मेरी भी इच्छा है कि चौपारण में ही रहकर क्षेत्र के गरीब लोगों का दंत चिकित्सा के सभी तरह के समस्याओं का समाधान किफायती दर पर मुझे सेवा करने का एक अवसर मिले। उसी सोच के साथ पापा जैसे सभी शिक्षकों का सम्मान करते हुए 5 दिसंबर 2021 को शिक्षक दिवस के अवसर पर माननीय विधायक उमाशंकर अकेला जी की उपस्थिति में चौपारण में स्माइल डेंटल केयर क्लीनिक का उद्घाटन किया गया, तब से मैं लगातार प्रयासरत हूं, और दांत के कठिन से कठिन समस्याओं के गरीब मरीजों का इलाज करने का मौका मिला, जिसमें मुझे शत-प्रतिशत कामयाबी मिली। जिससे मुझे खुशी की अनुभूति हुई। क्षेत्र के सभी लोगों का इसकी जानकारी हो जिस कारण में दिनांक 29 मई 2022 दिन रविवार समय 9:00 से 2:00 बजे दिन तक दृष्टि आंख अस्पताल ताजपुर चौपारण में एक निशुल्क दांत हेल्थ चेकअप शिविर का मेरे द्वारा आयोजन किया गया है, जिसमें आने वाले सभी गरीब मरीजों का दांत से संबंधित सभी रोगों का किफायती दर पर सफल इलाज कर उनके समस्याओं का समाधान करना ही कैंप का लक्ष्य है। बताते चले कि डॉ गजाला शाहीन पपरो गर्ल्स हाई स्कूल के शिक्षक शहाबुद्दीन की पुत्री हैं।

Last updated: मई 28th, 2022 by Aksar Ansari