Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी सम्मेलन और ग्रीन क्लब के सहयोग से 200 छात्रों का निःशुल्क दंत चिकिस्ता शिविर का आयोजन

पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की रानीगंज शाखा और ग्रीन क्लब ऑफ रानीगंज के संयुक्त तत्वाधान में रानीगंज मारवाड़ी सनातन विद्यालय के लगभग 200 छात्रों का निःशुल्क दंत चिकिस्ता शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

ग्रीन क्लब की अध्यक्षा मंजु गुप्ता ने बताया कि डॉ० अंशुमान खेतान ,डॉ० नूपुर खेतान और डॉ० अंकित लोहिया की देख रेख में शिविर का आयोजन किया गया। प्रमोद कजोरिया ,प्रमोद क्याल और मंजू गुप्ता के अथक प्रयास से शिविर का संचालन सम्भव हुआ।

उन्होंने बताया कि मारवाड़ी सम्मेलन और ग्रीन क्लब हमेशा ही जनकल्याणकारी करती रहती है। यह कार्यक्रम भी उसी के तहत आयोजित किया गया जिसमें काफी संख्या में छात्र लाभान्वित हुये

Last updated: फ़रवरी 10th, 2020 by News Desk Monday Morning