Site icon Monday Morning News Network

बांग्ला और हिंदी के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर

जानकारी देते अंजुमन कमिटी के लोग

रानीगंज -अंजुमन इमदाद- ए रानीगंज ने बांग्ला तथा हिंदी का शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र- छात्राओं के लिए एक अनूठा प्रयास करते हुए निःशुल्क कोचिंग क्लास की व्यवस्था किया है. इस विषय पर जानकारी देते हुए संस्था के सचिव मोहम्मद अनवर, इसराइल खान, आरिज जलेश दिलीप सरकार ने बताया कि माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा के पश्चात परीक्षार्थी घर में बैठे- बैठे बोरियत महसूस करते हैं, इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह कोचिंग क्लास की व्यवस्था की गई है. जिसमें छात्रों को फिलहाल बांग्ला तथा हिंदी भाषा की जानकारी सुलभ व सरल तरीके से दी जाएगी. भविष्य में उर्दू भाषा की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्र सभी भाषाओं में पारंगत हो इस पर विशेष ध्यान खकर अंजुमन इमदाद- ए ने यह कदम उठाया है.

Last updated: अप्रैल 24th, 2018 by Raniganj correspondent