Site icon Monday Morning News Network

पार्षद महावीर पासी के नेतृत्व में बासदेव गाँधी समृति ऊच्च विद्यालय में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण

पुस्तक वितरण कार्यक्रम के तहत राजकीय बासदेव गाँधी समृति ऊच्च विद्यालय में सोमवार को पुस्तक वितरण किया गया।

कार्यक्रम में पार्षद महावीर पासी प्रधानाध्यापक सिद्धेश्वर मन्ना व विद्यालय प्रंबध समिति के अध्यक्ष श्रवण पासवान द्वारा संयुक्त रूप से नौवी व दसवीं के 180 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि महावीर पासी ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सरकार सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपलोग को जरूर मिलेगा।

आपलोग मन लगाकर पढ़ने का काम करे क्यों कि एक शिक्षित व्यक्ति अपना विकास तो करता ही है। साथ ही वह समाज के साथ देश के विकास में भी अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देता है।

मौके पर अंनत कुमार महली वेगी माधव अमरेन्द्र सिंह चन्द्र प्रकाश मिश्र डॉ० राम कुमार चतुर्वेदी राम ईकबाल सत्यप्रकाश प्रिया कुमारी मधुमिता मेहता सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी।

Last updated: अगस्त 5th, 2019 by Pappu Ahmad