Site icon Monday Morning News Network

लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के सौजन्य से नि:शुल्क एडवांस एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

गोमो : बाघमारा गोमो रोड हरिणा में लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के सौजन्य से नि:शुल्क एडवांस एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्धघाटन बाघमारा प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया ने किया। शिविर 04 से 06 अगस्त तक चलेगा।

मीनाक्षी रानी गुडिया ने कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन है। सुन्दर और स्वस्थ बने रहने के लिए प्रतिदिन योगा करें और नियमित रूप से शारीरिक जाँच कराते रहें। लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। निःशुल्क जाँच एवं प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से गरीब एवं असहाय लोगों को लाभ मिलेगा।

शिविर में डॉ. दिलीप सिंह एडवांस एक्यूप्रेशर चिकित्सा विधि से गठिया, दमा, लकवा, साइनस, माइग्रेन, थाइराइड, मोटापा, कमर दर्द, घुटना दर्द, स्लिप डिस्क, आँख, कान, गला रोग, कब्ज, गैस, पाइल्स, मधुमेह, ब्लड प्रेशर आदि असाध्य एवं जटिल रोगों का उपचार करेंगे। साथ ही भविष्य में शरीर को रोग मुक्त रखने एवं स्वयं अपना उपचार करने का प्रशिक्षण देंगें।

अध्यक्ष नागेन्द्र साव ने लोगों से कहा कि जाँच शिविर का लाभ उठाये और शरीर को निरोग बनाए। कार्यक्रम एन०डी०पाण्डेय और शशीकांत शरण के नेतृत्व में समपन्न होगा।

माैके पर अध्यक्ष लायन नागेन्द्र साव, सचिव सागर कुमार गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, इंद्रदेव सिंह, मदन मोहन, मदन मोहन महतो, शशीकांत शरण, एन०डी०पाण्डेय, उदय कुमार साहू, सुबोध कुमार, दीपक प्रसाद, सुशील कु० गुप्ता, उमेश बर्णवाल आदि मौजूद थे।

वीडियो

Last updated: अगस्त 4th, 2019 by Nazruddin Ansari