Site icon Monday Morning News Network

चौथे गुरु गुरु रामदास जी का 487 वा प्रकाश पूरब अंडाल गुरद्वारा में: हरदेव सिंह प्रधान, तख्त हरमंदिर जी पटना साहिब के हजूरी रागी कवीन्द्र सिंह कीर्तन द्वारा गुरु जस सरवन कराया

शुक्रवार के दिन अंडाल बाजार गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में सिख धर्म के चौथे गुरु गुरु रामदास जी के जन्म उत्सव को बड़ी ही मर्यादा ओर धूम-धाम के साथ मनाया गया । यहाँ पर तख्त हरमंदिर जी पटना साहिब के हजूरी रागी कवीन्द्र सिंह के जत्थे द्वारा कीर्तन किया गया, जिसमें सांगतो ने काफी ध्यान पूर्वक कीर्तन को सुना, इसके पश्चात कोलकाता से आए प्रचारक जनरल सिंह ने गुरु राम दास जी के इतिहास के बारे में जानकारी दी , किस तरह गुरु ने अपने कार्यकाल में लोगों की सेवा भावना की उस पर भी जानकारी दी। गुरुवाणी के अनुसार सिखों को किस तरह से जीवन व्यतीत करना है, किस तरह से गुरु रामदास जी अपने जीवन में आदर्शों के साथ चलते थे ।


गुरबाणी के अनुसार उन्होंने बताया कि इस तरह हम इंसानों को भी चलना है, इस कार्यक्रम में प्रधान हरदेव सिंह कैसियर अजीत सिंह ने बताया यहाँ पर सभी संगत प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से गुरुद्वारे की बिल्डिंग का निर्माण हुआ है, हम सभी के आभारी हैं जो जो संगत आज आई है उनके भी आभारी हैं हम लोगों ने आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसाइटी एवं स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया है आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के कार्यकारी प्रधान एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा इलाके में जहाँ भी किसी भी तरह की सेवा की जरूरत पड़ती है हमारी संस्था एवं उनके सदस्य हर समय सेवा के लिए तत्पर रहते हैं , आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी एवं सिख वेलफेयर सोसायटी के प्रधान जगदीश सिंह ने कहा वर्तमान से लेकर निशा कुमार डूबी तक इस इलाके में हमारी संस्थाएं सामाजिक कार्य के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रमों पर भी कार्य कर रही है और आगे भी इस तरह से कार्य करती रहेगी , पंडाल गुरुद्वारा प्रबंधक का इश्क कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है इसी तरह सभी लोग सेवा करते रहें यही अरदास करेंगे , सेंट्रल गुरुद्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के महासचिव तरसेम सिंह ने कहा गाय घटा गुरुद्वारा में आनेवाली 7 नवंबर को गुरु ग्रन्थ साहेब जी का गुरुगद्दी दिवस मनाया जायेगा, आप सभी संगत से अनुरोध है। इस कार्यक्रम में जरूर उपस्थित हो, सिख वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रंजीत सिंह डोल ने कहा आने वाली 31 अक्टूबर को सिख वेलफेयर सोसाइटी एवं आसनसोल सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी स्थानक गुरुद्वारा जत्थे बंदियों के सहयोग से रवीन्द्र भवन में सिख बच्चों को उनकी पढ़ाई में बेहतर कार्य के लिए अवार्ड दिया जाएगा, आप सभी से अनुरोध है। इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लें और बच्चों को उत्साह प्रदान करें अंडाल बाजार गुरुद्वारा के इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद गुरु का लंगर भी खिलाया गया।

Last updated: अक्टूबर 22nd, 2021 by Rishi Gupta