Site icon Monday Morning News Network

पानागढ़ में बकरी चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ाया चार युवक

दुर्गापुर। कांकसा थाना क्षेत्र में रविवार को पानागढ़ ग्राम के समीप कैनल पार के निवासियों ने बकरी चोरी करते हुए चार लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया। एक मारुति में बकरी चोरी कर बोरा में भर कर मारुति में रख रहा था। उसी समय स्थानीय निवासियों ने बकरी चोर को खदेरकर पकड़ा। इसके बाद उत्तेजित स्थानीय लोगों ने मारुति में बैठा चार युवकों को बाहर निकालकर जमकर धुनाई कर दी। बकरी चोर पकड़ने की सूचना पाकर कई ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। भीड़ में महिलाओं ने चार युवकों को जमकर धुनाई कर दी। किसी तरह भीड़ से चोर को हटाकर कांकसा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर कांकसा थाना घटनास्थल पर पहुँचकर बकरी चोर को पकड़ कर थाना ले गई।

बताया जाता है कि इन दिनों बुदबुद और पानागढ़ में बकरी चोरी काफी बढ़ गई है। बकरी चोरी की घटना से लोग परेशान थे। बकरी चोरी पकड़ने की सूचना मिलते ही जिसके भी बकरी चोरी हुई थी। लगभग सभी लोग घटनास्थल पर पहुँचे और अपना-अपना बकरी चोरी होने की बात कही। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कांकसा और बुदबुद थाना इलाका में प्रत्येक दिन बकरे की चोरी हो रही थी। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि कुछ युवक मारुति और टाटा सूमो से बकरी की चोरी कर ले जा रहे हैं। लेकिन आज रंगे हाथ चार युवक को पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने कांकसा थाना को सौंप दिया। कांकसा थाना ने बकरा चोरी करने वालों से मोटा रुपया लेकर बिना केस के छोड़ दिया। जिसके कारण स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति रोष और आक्रोश का माहौल है।

Last updated: मार्च 28th, 2021 by Ramesh Kumar Gupta