Site icon Monday Morning News Network

अवैध बालू और गिट्टी को लेकर जिला प्रशासन सख्त, सलानपुर से चार ट्रैक्टर जब्त

सालानपुर । पश्चिम बर्द्धमान जिला प्रशासन की अगुवाई में शनिवार को अवैध गिट्टी और बालू को लेकर विशेष अभियान चलाया गया । अभियान में सालानपुर थाना क्षेत्र से 2 बालू तथा 2 गिट्टी लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया गया । इस दौरान अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित सालानपुर बीएल एंड आरओ सुभोदीप टीकेदार की नेतृत्व में रूपनारायणपुर फांड़ी क्षेत्र से एक बालू ट्रैक्टर तथा सालानपुर थाना क्षेत्र से 1 बालू ट्रैक्टर को जब्त कर संबंधित थानों को सुपुर्द कर दिया गया ।

अभियान में देवीपुर नाकड़ाजोडिया क्षेत्र से गिट्टी लदे दो अन्य ट्रैक्टर को जब्त कर कल्याणेश्वरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया, इस दौरान ट्रैक्टर चालक अधिकारियोंं को कोई भी चालान और वैध कागजात दिखने में विफल रहे । मौके पर उपस्थित सालानपुर बीएल एंड आरओ सुभोदीप टीकेदार ने बताया कि जिला प्रशासन की अगुवाई में विशेष टीम गठित कर अभियान चलाया गया है, जिसमें आसनसोल दुर्गापुर पुलिस मुख्यालय के पुलिस भी शामिल थे ।

अभियान में जब्त किया गया दो बालू ट्रैक्टरों को 25-25 हजार रुपये की फाईन भरने के बाद छोड़ दिया गया है, जबकि दो गिट्टी लदे वाहनों को भी 25-25 हजार रुपये का फाईन किया गया है, फ़िलहाल फाईन नहीं भरने के कारण दोनों गिट्टी लदे ट्रैक्टरों को कल्याणेश्वरी पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है ।

बताते चलें की क्षेत्र में आए दिन अवैध बालू और गिट्टी की शिकायत निरंतर जिला प्रशासन को मिलने के बाद प्रशासन द्वारा यह सख्त कदम उठाया गया है, जिसके कारण क्षेत्र में सक्रिय अवैध बालू और गिट्टी कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है । अधिकारियों की मने तो अवैध कारोबार से प्रतिदिन राज्य सरकार को लाखों रुपये राजस्व का चूना लगाया जा रहा है । फ़िलहाल क्षेत्र में निरंतर अभियान को जारी रखने की बात कही जा रही है।

Last updated: सितम्बर 5th, 2020 by Guljar Khan