Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में चोरी करते चार चोर धराए , एक महीना पहले ही 7 हजार किलो तांबा चोरी हुआ था

7 हजार किलो तांबा चोरी का मामला शांत भी नहीं हुआ और एक बार फिर चोरों के गिरोह ने चिरेका के शाॅप में प्रवेशकर चोरी करने की कोशिश की

चित्तरंजन। पूर्व रेलवे के चित्तरंजन रेल कारखान से 7 हजार किलो तांबा चोरी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व रात चोरों ने चिरेका के शाॅप में प्रवेश कर क्वाइल चोरी करने की हिमाकत की। इस घटना से चिरेका के सुरक्षाकर्मी हैरान हैं। हालाँकि चोरी करने आये चार को में शाॅप से ही रंगे हाथ दबोच लिया गया। सभी से पूछताछ के बाद आसनसोल जेल भेज दिया गया है।

चिरेका के आरपीएफ इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है क्योंकि मीडिया में खबर आने के बाद जाँच में परेशानी होगी। इस सबंध में आरपीएफ टाॅउनपोसट प्रभारी शुभोजित चौधरी ने बताया कि चार लोग दबोचे गये हैं , शाॅप के इंस्पेक्टर ही ज्यादा कुछ बता सकते हैं।

चिरेका में शाॅप के इंस्पेक्टर अंशु हिरंस ने बताया कि सभी से पूछताछ की गई है। कहाँ के थे नाम आदि दो-तीन दिन के बाद बताया जाएगा। अभी बताने से जाँच में परेशानी होगी।

सूत्रों का कहना है कि चोर में शॉप में लगे तार को काट कर ले जाने के फिराक में थे तभी भनक लगते ही कीमती क्वाइल को लपेट रहे चार चोरों को मौके से पकड़ लिया गया । संभावना जतायी जा रही है कि पकड़े गए सभी चोर स्थानीय इलाके के हो सकते है। लेकिन लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद में शाॅप तक चोर गिरोह के चार सदस्य चोरी करने पहुँचे कैसे। इन चोरों का चिरेका कारखाना में चोरी करने की यह पहली कोशिश थी या फिर पहले भी ये चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।

हालाँकि लोगों का यह भी कहना है कि पुराने सुरक्षाकर्मियों के स्थान पर नये सुरक्षार्मियों के बहाल होने के बाद ही चोर पकड़े जा रहे हैं। रिमांड में लेने के बाद ही गिरोह के अन्य सदस्यों का खुलासा हो सकेगा।

विदित हो कि 25 जुलाई को चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना से 7 हजार किलो तांबा चोरी मामले में मिहिजाम से आजाद अंसारी तथा चिरेका कर्मी कर्मी एलपी कुशवाहा को हावड़ा जोन के आईपीएफआरपीएफ के इंस्पेक्टर पीएस मीना की 12 सदस्यीय टीम ने गिरफ्तार किया था। जिन्हें ट्रांजिट रिमांड लेकर हावड़ा ले जाया गया था।

Last updated: अगस्त 17th, 2019 by Om Sharma