Site icon Monday Morning News Network

साहिबगंज में 21 मोबाइल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी देते हुए बताया कि, तीन पहाड़ थाना अंतर्गत बभन गामा गाँव में गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान सुबह 5:30 बजे बोरियों से तीन पहाड़ आ रही एक चार पहिया जायलो गाड़ी नंबर W B 42A-2525 की जाँच की गई।

जाँच के दौरान 21 नग मोबाइल बरामद किया गया। गाड़ी पर सवार व्यक्तियों ने पूछने पर अपना नाम विशेष प्रसाद, पिता कुमेश्वर प्रसाद साकिन , में कोलियरी आसनसोल (पश्चिम बंगाल) , अजय नोनिया पिता निर्मल नोनिया, साकी न बाबूपुर तीन पहाड, संतोष कुमार पिता रामसूरत महतो, साकिन महाराजपुर साहिबगंज, पप्पू कुमार, पिता किशन रमानी, साकीन झरना टोला तीन पहाड़ साहिबगंज, बताया, तथा बरामद मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, और ना ही कोई वैद्य काग़ज़ात ही दिखा पाया। जिस कारण पुलिस ने सभी 21 मोबाइल एवं चार पहिया गाड़ी जायलो को जब्त कर तीन पहाड़ कांड संख्या 100/20, दिनांक 22/ 10/20 धारा 414/ 12 बी, भादवी दर्ज कर चारों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

छापामारी दल का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक सह तीन पहाड़ थाना प्रभारी रामानुज कुमार वर्मा कर रहे थे। जबकि छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक उमेश चंद्र महतो तीन पहाड़ थाना, सहायक अवर निरीक्षक सतीश कुमार सिंह तीन पहाड़ थाना ,आरक्षी 12 उमेश कुमार, आरक्षी 153 रवीन्द्र कुमार पान शामिल थे।

Last updated: अक्टूबर 22nd, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj