Site icon Monday Morning News Network

गाँव की सड़क पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से पिता, पुत्र, भतीजी तथा मजदूर की मौत

रूपनारायण्पुर संलग्न सालानपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर जेमारी ग्राम पंचायत अंतर्गत आसनसोल -चित्तरंजन मुख्य मार्ग से पूर्व दिशा की ओर तीन कि.मी.भीतर आमझरिया श्मशान घाट सड़क पर एक सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। बुधवार की सुबह लगभग 6:30 बजे नम्बर विहिन अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर ने 4 लोगों की जान ले ली जिसमें 2 बच्चे भी शामिल है।

बेटी और भतीजी को लेकर ट्यूशन शिक्षक के यहाँ जा रहे थे रियाज शेख

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोज की तरह जेमारी शेखपाड़ा निवासी शेख रियाज उम्र 36 अपने 7 वर्षीय पुत्र युसूफ आमीन तथा 5 वर्षीय रिश्ते में लगनेवाली भतीजी आयशा को लेकर रूपनारायणपुर के बागची मोड़ स्थित एक शिक्षक के यहाँ ट्यूशन पढ़ाने के लिए जा रहे थे  तभी हरिसाडी की ओर से आ रही आ रहे एक अवैध बालू से खचाखच लदे एक ट्रैक्टर ने रियाज के मोटरसाइकिल को अपने चपेट में ले लिया। जिसके कारण मौके पर ही रियाज, उसका पुत्र युसुफ आमीन, तथा भतीजी आयसा की मौत हो गयी।जबकि ट्रकटर पर लदे बालू पर बैठे एक 35 वर्षीय मजदूर की भी मौत गिरने से हो गयी। रियाज के घर से मात्र 5 सौ मीटर दूर यह हादसा हुआ।

विरोध में गाँव वालों ने आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग को आधे घंटे के लिये जाम कर दिया

घटना की सूचना पाकर रियाज के परिजन एवं गाँववाले मौके पर पहुँचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। लोगों ने ट्रकटर में आग लगा दी। प्रशासन द्वारा उचित करवाई का जब कोई आश्वसन मौके पर नहीं मिलता देख शव को वाहन में लादकर तीन किलोमीटर दूर ले जाकर गुस्साये लोगों ने आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग को आधे घंटे के लिये जाम कर दिया। बाद में सालानपुर पुलिस द्वारा उचित करवाई के अश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया। शव को पुलिस ने इसके बाद पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया।

लोगों ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत के कारण ही अवैध बालू की ढुलाई ट्रैक्टरों द्वारा जारी है। ट्रैक्टरों को नौसिखिये  खलासी चलाते हैं जिसके कारण आये दिन हादसे होती रहती है।

कौन है शेख रियाज ?

जेमारी का जाने-माने सर्वेयर जमीन मापने वाले शेख आमीन का इकलौता पुत्र था रियाज। रियाज अत्यन्त ही भद्र और विनम्र था। उसने साफेंक्स नामक संस्था की स्थापना कर बड़ी संख्या में वेरोजगारों को सर्वेयर का प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाया था।

Last updated: मई 29th, 2019 by Om Sharma