Site icon Monday Morning News Network

जन्मदिन मनाने जा रहे थे रिश्तेदार के घर , ट्रक से टकराई कार , दुर्घटना में चार लोग घायल

धनबाद / लोयाबाद । लोयाबाद हटिया मोड़ के समीप रविवार को एक हाइवा व स्विफ्ट कार की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और वह एक गड्ढे में जाकर गिर गई। उसमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए । घटना की सूचना पाकर लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल ले गई जहाँ चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर धनबाद रेफर कर दिया । घायलों को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई थी।

दुर्घटना में घायल व्यक्ति

बताया जाता है कि रविवार को संध्या करीब साढ़े पाँच बजे लोयाबाद निवासी अनूप गुप्ता का 15 वर्षीय पुत्र सोनू गुप्ता अपना जन्मदिन मनाने अपने रिश्तेदार झरिया निवासी नीरज गुप्ता, भौंरा निवासी रंजन कुमार गुप्ता व साथी झरिया निवासी अविनाश चौरसिया के साथ स्विफ्ट कार संख्या जेएच ए यू 1313 में बैठकर लोयाबाद से अपने मामा घर झरिया जा रहे थे , तभी अचानक लोयाबाद हटिया मोड़ के समीप विपरीत दिशा में खड़े हाइवा संख्या जेएच 10 बीक्यू 9745 में जाकर टक्कर मार दिया ।

दुर्घटना में कार की अवस्था

टक्कर इतनी जोरदार थी की स्विफ्ट कार घूम कर एक गड्ढे में जा गिरा और उसमें सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी के चेहरे में चोंटे आई है । सोनू गुप्ता का एक पैर टूटने की बात कही जा रही है ।

Last updated: अप्रैल 12th, 2020 by Pappu Ahmad