Site icon Monday Morning News Network

मधाईपुर पैच ओसीपो में अवैध ढंग से कोयला निकालने गये चार लोगों की दबकर मौत

पांडवेश्वर। पांडवेश्वर क्षेत्र के मधाईपुर के पैच ओसीपी में बुधवार अहले सुबह अवैध तरीके से कोयला निकालने गये ,एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु दबकर हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर पाकर पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती अपनी सभी कार्यक्रम छोड़कर घटना स्थल पर पहुँचे और बचाव कार्य में जुटे चार शव को निकालने के बाद पोस्टर्माटम के लिये भेजा गया जबकि घायल को अस्पताल भेजा गया।

विधायक ने कहा कि घटना दुःखद है और जिस जगह पर खनन कार्य हो रहा है ,उसके चारों तरह घेराव नहीं होने के कारण कोई भी खदान में आ सकता है ,इसलिये प्रबंधन और निजी पैच कम्पनी अपनी गलती से नहीं बच सकते है ,विधायक ने प्रबंधन से वार्ता करके मुआवजा दिलाने की बात भी कही ,विधायक ने क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार के साथ कार्यालय में वार्ता भी किया।

मधाईपुर कोलियरी के डीजीएम अनिल कुमार का कहना था कि प्रबंधन की ओर से ओसीपी पैच के आसपास में खतरा सूचक शब्द लिखकर सत्तर्क किया गया है ,मृतकों में श्यानल बाउरी,, अनाहरी बाउरी, नटवर बाउरी, और पिंकी बाउरी शामिल है ।

Last updated: जनवरी 26th, 2022 by Pandaweshwar Correspondent