Site icon Monday Morning News Network

अल्टो कार पलटने से चार लोग ज़ख्मी एक की हालत गंभीर

धनबाद। तोपचांची एवं राजगंज थाना की सीमा पर अल्टो कार पलटने से चार लोग ज़ख्मी हो गये है। जिनमें एक की हालत गंभीर है। धनबाद के भुली क्षेत्र के कुछ लोग आल्टो कार संख्या जेएच10सीए 9496 से गोमो रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे।

वापसी में दया बांस पहाड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने आल्टो को टक्कर मार दी, जिससे आल्टो अनियंत्रित होकर पलट गया। आल्टो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया जहाँ पर सभी को डॉक्टर की गहन निगरानी में रखा गया हैं और सभी घायलों का ईलाज किया जा रहा हैं।

Last updated: अक्टूबर 24th, 2021 by Arun Kumar